Realme GT 7 : क्या आप कोई नया लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे तो ये खबर आपके काफी बेहतर होने वाली है। टेक्नोलॉजी जगत की फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में जल्द ही अपना एक नया लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा, जिसका नाम Realme GT 7 स्मार्टफोन है। ये फोन 7200 mAh बैटरी दमदार बैटरी के साथ आ रहा है।

जल्द ही भारत में आइसेंस डिजाइन वाला एक शानदार स्मार्टफोन लॉनक होने वाला जिसका नाम Realme GT 7 स्मार्टफोन है। पहले ही कंपनी के तरफ से इस फोन के कलर ऑप्शन टीज हो चुके हैं। बढ़ियां थर्मल परफ़ोर्मेंस के लिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन में दुनिया की पहले ग्रेफिन पर आइसेंस डिजाइन मिलेगी। अप्रैल माह में Realme GT 7 स्मार्टफोन चीनी मार्केट में 7200 mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। Realme GT 7 स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग भी मिली है। आइए Realme GT 7 स्मार्टफोन में मिलने वाले डिटेल्स और कीमत पर नजर डालते हैं :
क्या Realme GT 7 स्मार्टफोन में मिलेगी आइसेंस डिजाइन
एक प्रेस रिलीज के द्वारा, Realme कंपनी ने घोषणा की की भारत में Realme GT 7 स्मार्टफोन को आइसेंस ब्लू और आइसेंस ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होगी। इसको आइसेंस ग्राफीन के साथ डेब्यू किया जाएगा, जो इंडस्ट्री का पहला थर्मल सॉल्यूशन है जो ग्राफीन का यूज करता है। यह एडवांस लैब-डेवलप मटेरियल है, जो स्टैन्डर्ड ग्रेफाइट फिल्मों की कम्पेयर में 10 गुना अधिक थर्मल कन्डेक्टिविटी मिलती है।

डिस्प्ले और बैक पैनल दोनों में एम्बेडेड, आइसेंसेस ग्रैफेन टेक्नोलॉजी का दावा है की इसमें एफ़िशियंट हिट डिसीपेशन प्रदान करती हैं, इससे हैवी टास्क के समय हाई परफ़ोर्मेंस बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही, Realme का ये फोन “स्किन-टच टेम्परेचर कंट्रोल” सिस्टम के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, यह बाहर के तापमान के अनुसार खुद ही एडजस्ट कर लेता है,जिसकी वजह से फोन ठंडी में गरम और गर्मी में ठंडी रहती है।
Realme कंपनी ने कन्फर्म कर लिया है की इसमें मेटल टेक्सचर के साथ इंडियन लेजर-एच्ड फ्रेम मिला है। कंपनी ने स्क्रीन फ़्रेंडली और एंटी-स्लिप टच एक्सपीरियंस देने के लिए इस डिवाइस के बैक कवर पर प्रो -गेमिंग कोटिंग तकनीक का यूज किया है।
Realme GT 7 स्मार्टफोन में इतनी है कीमत
पिछले महीने चीन में Realme GT 7 स्मार्टफोन 12GB+256GB वेरिएन्ट के लिए CNY 2599 की प्राइस में लॉन्च किया गया था। भारत में जल्द ही Realme GT 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
Realme GT 7 स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन
Realme GT 7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 1280×2800 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसीटी 9400+ चिपसेट मिलती है। इस फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में 7700mm sq वीसी कुलिंग चैम्बर मिलता है और इसकी 7200mAh की बैटरी में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।