How to watch youtube offline : क्या आप भी बिना इंटरनेट खर्च किए youtube वीडियो देखना चाहते हैं तो अब आप बिना इंटरनेट के भी youtube देख सकते हैं। ये ऑप्शन यूट्यूब ऐप में ही मिल जाएगा। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस जब इंटरनेट ऑन हो जाए तो फिर बताए जा रहे ऑप्शन को आप फॉलो करें।
Youtube हमारी जिंदगी का एक इंपोर्टेंट पार्ट बन गया है। किसी भी टॉपिक पर वीडियो देखने के लिए हम लोग सबसे पहले यूट्यूब ऐप पर ही जाते हैं। बात दे यूट्यूब ऐप पर ज्यादेतर वीडियो और शॉट्स देखे जाते हैं। यूट्यूब में लोग एंटरटेन्मेंट शो, एजुकेशनल वीडियो और कार्टून भी देखते हैं। प्रॉबलम तब होती है जब हम जरूरी वीडियो देख रहे होते हैं और अचानक से इंटरनेट चल जाता है। लेकिन अब आप इंटरनेट के बिना ही Youtube पर वीडियो देख सकते हैं। आइए जानते है इसका तरीका क्या है:
Youtube पर बिना इंटरनेट के वीडियो कैसे देखें
बिना इंटरनेट के Youtube पर वीडियो देखने का ऑप्शन अब आपके यूट्यूब ऐप पर ही मिल जाता जाता है। आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस जब आपके फोन में इंटरनेट या रहा हो, तब आप नीचे बताए गए निम्नलिखित तरीके को जरूर फॉलो करें:
1- सबसे पहले आप यूट्यूब ऐप ओपन करें और यह देख लें की फोन में इंटरनेट या रहा हो।
2- अब आप जो भी वीडियो देखना चाहते है उसको सर्च करें।
3- फिर वीडियो जैसे ही चलने लगे, उसको आप थोड़ा नीचे की तरफ आपको ढेर सारे ऑप्शन दिख जाएंगे।
4- फिर नीचे डाउनलोड का ऑप्शन नजर आता है, आप उस पर जाएं और क्लिक कर दें।

5- उसके बाद Youtube आपसे पूछेगा की आपको वीडियो मीडियम क्वालिटी में डाउनलोड करना है या लो में।
6- यदि आप मोबाइल डेटा में वीडियो डाउनलोड करते हैं तो आप लो क्वालिटी चुनें, अगर ब्रांडबैंड इंटरनेट है तो आप मीडियम से लेकर फुल HD और हाई क्वालिटी के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
7- फिर आप सबसे नीचे डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद विडिओ डाउनलोड हो जाएगा।
डाउनलोड वीडियो कैसे देखें
डाउनलोड वीडियो देखने के लिए सबसे पहले आपको आइकन पर टैप करना होगा। फिर वहाँ आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। फिर आप उस पर क्लिक कर के इंटरनेट के बिना ही वीडियो प्ले कर सकते हैं।