Three Star and Five Star AC : तप्ती गर्मी में कुलिंग पाने के लिए हमें सख्त एक एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ती है और आप एक AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आपको एनर्जी रेटिंग पर जरूर ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको जानना होगा की 3-स्टार वाला AC बेहतर होता है या हमें 5-स्टार वाला AC खरीदना चाहिए।
गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ने लगती है, अधिकर लोग AC खरीदने के लिए मार्केट या फिर ऑनलाइन स्टोर पर जाते हैं। हम नया AC खरीदते टाइम ‘स्टार रेटिंग’ चेक करने लगते हैं। मार्केट में ज्यादेतर 3-स्टार और 5-स्टार वाला AC ही मिलता है। हम कन्फ्यूज हो जाते हैं की हमें कौन AC लेना बेहतरीन होगा। आइए हम आगे जानते हैं की Three Star and Five Star AC में क्या अंतर है और कौन सा खरीदना हमारे लिए बेस्ट होगा ?
Energy एफिशिएंसी रेटिंग
3-स्टार की तुलना में 5-स्टार अधिक Energy एफिशिएंसी होता है। यानी की ये बिजली खपत कम करता है और लॉंग टाइम तक बिजली के बिल को भी कम कर सकता है। जबकि 5-स्टार AC के मुकाबले 3-स्टार AC थोड़ा ज्यादा बिजली खर्च करता है। जिससे बिजली का बिल और खर्च बढ़ जाता है।

कीमत में क्या अंतर होता है?
आम तौर पर 5-स्टार AC की कीमत 3-स्टार AC से अधिक होती है। इसका कारण है की इनमें बेहतरीन कंप्रेसर, बढ़ियाँ क्वालिटी का कंपोनेन्टस और एडवांस टेक्नोलॉजी यूज होता है।
कौन-सा AC पर्यावरण के लिए बेहतर है?
5-स्टार AC में कम ऊर्जा खर्च होने के चलते बिजली का बिल तो कम आता ही है साथ ही पर्यावरण के लिए भी बेहतरीन होता है। 5-स्टार AC जब कम ऊर्जा यूज करता है तो कार्बन उत्सर्जन भी कम होता है।
सही इस्तेमाल और जगह के हिसाब के खरीदें AC
5-स्टार AC को दिन में कई घंटों तक चलाया जा सकता है और 3-स्टार AC को बस कुछ ही घंटों तक चलाया जा सकता है। 5-स्टार AC में बेहतरीन टेक दी गई है और इसमें मेंटेनेंस की भी जरूरत नही पड़ती।