Jio का 601 रुपये वाला धमाका प्लान, मिलगा पूरे साल अनलिमिटेड 5G इंटरनेट और शानदार ऑफर

Jio Recharge Plan : टेलिकॉम कंपनी Jio की ओर से कई प्लांस ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए 601 रुपये वाला एक ऐसा ऐड ऑन प्लान की जिसमें 1.5 GB से भी अधिक डेटा मिलता है।

Jio Recharge Plan
Jio Recharge Plan

हाल ही में Jio कंपनी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें 299 रुपये से अधिक वाले प्लान में जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। Jio के 601 रुपये वाले प्लान में 5G इंटरनेट मिलने वाला है। आइए  Jio के इस Recharge Plan के बारे में जानते हैं:

Jio का 601 रुपये वाला प्लान

ये रेगुलर नहीं है बल्कि ये एक ऐसा ऐड प्लान है जिसे मौजूदा प्लान के ऊपर करवाया जा सकता है। वैसे इस प्लान में कुछ शर्ते भी शामिल है। आपको इस प्लान का फायदा तभी मिलेगया जब आपके पास पहले से ही 1.5 GB वाला प्लान मौजूद हों। ये प्लान उन्ही लोगों को मिलेगा जिनके पास 1.5 GB वाला प्लान मौजूद है लेकिन उन्हे और भी अधिक प्लान की जरूरत हैं। बता दें कुछ समय पहले कंपनी ने अनलिमिजटेड 5G को मात्र 2GB डेटा के लिए लिमिटेड कर दिया गया था।

Jio Recharge Plan
Jio Recharge Plan

ये हैं तीन पॉवरफुल प्लान

कंपनी तीन और प्लान पेश कर रही है जिसकी सहायता से जिसकी वजह से आप 5G का मजा ले सकते हैं। इसमें सबसे सस्ता प्लान की कीमत 51 रुपये है। इस प्लान में 3GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी 101 रुपये और 151 रुपये का प्लान भी दे रही है। ये प्लान 2 महीने की वैलिडीटी के साथ आता है।

Leave a Comment