Amazon पैकेज पर गुलाबी डॉट्स दिखे तो लेने से कर दें मना वरना आ सकती हैं दिक्कतें

Amazon : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon की ओर से एक जरूरी टेक्नोलॉजी का यूज उनके पैकेज को सील करने के लिए किया जा रहा है। इसके पैकेज को जैसे खुलेंगे तो इनमें पिंक या रेड डॉट्स दिखने लगेंगे। यदि ये डॉट्स आपको भी दिखें तो आप इन पैकेज को लेने से तुरंत ही मना कर दें।

जब ऑनलाइन सेल में डिस्काउंट्स का भंडार लगता है तो फिर ऑनलाइन ऑर्डस में धोखाधड़ी से संबंधित खबरों का भी सामना करना पड़ता है। इसमें ऑर्डर किए हुए महंगे मोबाइल की जगह कभी साबुन की टिकिया निकल आती हैं तो ऑर्डर किए हुए लैपटॉप की जगह कभी ईंट और ऐसे मामलों में ग्राहकों का भरोसा भी डगमगाने लगते हैं। इन्ही सभी समस्याओं का सामना करने के लिए अब ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म कंपनी Amazon की ओर से एक खास टेक्नोलॉजी का हेल्प लिया गया है, जो पैकेज में कोई भी हुई छेड़छाड़ को लाल या गुलाबी डॉट्स के द्वारा दिखेगी।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon अपने पार्सल पर अब एक नई टेम्पर टेक्नोलॉजी का यूज कर रहा है। साथ ही इसके पैकेज पर एक इम्पोर्टेंट डॉट्स लगाए जाते हैं, जिनकी कलर पैकेज खोलने के बाद चेंज हो जाती है, साथ में ये हीट-ऐक्टिवेटेड होते हैं। जनरली ये डॉट्स सफेद होते हैं लेकिन जैसे ही पैकेज खुलता है, ये डॉट्स गुलाबी या फिर लाल कलर में चेंज हो जाते हैं। इन्ही सब संकेत से ग्राहक को तुरंत पता चल जाता है की उनके पैकेज के साथ पहले से ही कोई छेड़छाड़ तो हुई ही है।

Amazon
Amazon

सोशल मीडिया पर फ़ोटो हुई शेयर

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुई है जिसमें एक यूजर के द्वारा Amazon के एक पैकेज की तस्वीर शेयर हुई है। इन तस्वीर में एक सफेद लेबल पर पिंक डॉट दिख रहा था और ये जानकारी भी डी गई थी की अगर किसी भी ग्राहक इस प्रकार का डॉट दिखे तो वे उस पार्सल को लेने से मना कर सकते हैं। यह कोशिश कॉम्पनी फ्रॉड को रोकने के लिए कर रही है। पहले भी कंपनी प्लेटफ़ॉर्म Open-Box-Delivery जैसे तरीके को आजमाते आ रही है।

नया बदलाव था बहुत जरूरी

यह कई बार देखा गया है की डिलीवरी एजेंट पैकेज को बीच रोड पर ही खोलकर उसमें से असली सामानों को निकाल लेते हैं और उसके स्थान पर नकली या फिर कोई सस्ती आइटम डालकर फिर से उसे सील कर देते हैं। ग्राहक को यह पता ही नहीं चलता है की उनकी डिलीवरी पैकेज में कोई बदलाव हुआ है। Amazon की अब नई टेक्नोलॉजी इस पर लगाम लगाएगी।

Leave a Comment