BSNL Recharge Plan : BSNL एक शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। BSNL की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी का समर्थन करने और उनका सम्मान करने के लिए कंपनी ने एक नया रिचार्ज प्लान ऑफर किया है।

BSNL के ओर से एक शानदार रिचार्ज प्लान ऑफर हुआ है। BSNL ने हमारे सुरक्षा बालों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान ऑफर किया है। इस ऑफर के तहत प्रत्येक रिचार्ज से मिलने वाले पैसों का एक पार्ट रक्षा विभाग को दान दिया जाएगा। साथ ही, यूजर्स को कैशबैक का प्रॉफ़िट मिलेगा।
BSNL का 1499 रुपये का प्लान
BSNL की ओर से एक खास ऑफर पेश किया गया है। यदि कोई कस्टमर 1,499 रुपये वाले प्लान से अपना रिचार्ज करते हैं तो कंपनी उस रकम का 2.5 % रक्षा विभाग को दान करेगी। साथ ही, ग्राहकों को BSNL रिचार्ज का 2.5% कैशबैक के रूप में मिल जाएगा। आपको बता दें, ये ऑफर 30 जून के लिए उपलब्ध है।

1499 रुपये का खास प्लान
BSNL के 1,499 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को भारत सभी जगहों पर सारे नेटवर्क पर अनिमिटेड कॉलिंग मिलती है और डेली 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। ये 11 महीनों वाला प्लान है, जिसमें एकमुश्त कुल 24GB डेटा मिलता है। अगर ग्राहकों का डेटा लिमिट समाप्त हो जाता है तो फिर भी ग्राहक 40kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं।