WhatsApp प्रोफ़ाइल फ़ोटो के लिए आया पहली बार जबरदस्त फीचर्स, मिलेगया नया ऑप्शन

WhatsApp : क्या आप भी अपने फोन में WhatsApp का यूज करते हैं तो आपके WhatsApp प्रोफाइल फ़ोटो के लिए एक जबरदस्त फीचर आया है। इस फीचर की सहायता से प्रोफाइल फ़ोटो के साथ एक अवतार भी ऐड किया जा सकता है। WABetalnfo की ओर से इस नए फीचर की जानकारी X पोस्ट में डी गई है।

WhatsApp यूजर्स के लिए काफी युनीक फीचर आया है। यह WhatsApp प्रोफाइल फ़ोटो के लिए फीचर है। इस फीचर की सहायता से प्रोफाइल फ़ोटो के साथ एक अवतार भी ऐड किया जा सकता है। WABetalnfo की ओर से इस नए फीचर की जानकारी X पोस्ट में डी गई है। WABetalnfo की ओर से इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर शामिल WhatsApp बीटा फॉर Android 2.25.18.14 में देखा गया है। इसके अलावा WABetalnfo की ओर से WhatsApp के इस नए फीचर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

शेयर हुए स्क्रीनशॉट में अवतार सेटिंग्स में इस नए ऑप्शन को देखा जा सकता है। नए ऑप्शन की सहायता से WhatsApp बीटा टेस्टर्स WhatsApp के प्रोफाइल फ़ोटो में अवतार ऐड कर सकते हैं। पिछले अपडेट्स में प्रोफाइल फ़ोटो को अवतार के साथ रिप्लेस करने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इस नए अपडेट में यूजर अपने प्रोफाइल फ़ोटो के साथ एक अवतार को भी ऐड कर सकते हैं, साथ ही ये दोनों आपके कॉन्टैक्ट्स को दिखाई देंगे।

WhatsApp
WhatsApp

अवतार सेटिंग्स में मिलेगा एक डेडीकेटेड सेक्शन

जिन यूजर्स को ये फीचर दिखेगा, उनको अवतार सेटिंग्स में एक डेडीकेटेड सेक्शन दिखाई देगा। यहाँ से यूजर अपने WhatsApp प्रोफाइल पर अवतार डिस्प्ले को इनेबल कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को अवतार ऐड करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करने से पहले खुद के मूड और पर्सनल स्टाइल के साथ मैच करने वाले कलर बैकग्राउन्ड को सेलेक्ट करना होगा। इस बैकग्राउन्ड के वजह से कलर प्रोफाइल में अवतार का फ्रेम हो जाएगा। यूजर्स को बैकग्राउन्ड सेलेक्ट करने के बाद अवतार करने के लिए एनीमेशन चुज करने का एक प्रॉम्प्ट मिलेगा। इस फीचर से आपके अवतार को और भी शानदार बनाने का ऑप्शन मिलेगा।

युनीक ऐनिमिटेड कॉइन इफेक्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टमाइजेशन के बाद यूजर को WhatsApp प्रोफाइल फ़ोटो के साथ अवतार भी दिखाई देगा। साथ ही, आपके कॉन्टैक्ट्स को इस चैट इन्फो स्क्रीन में एक युनीक ऐनिमेटेड कॉइन इफेक्ट में दिखाई देगा। यह कॉइन एनीमेशन के द्वारा एक तरफ यूजर का प्रोफाइल फ़ोटो और दूसरी तरफ सेलेक्ट किए गए बैकग्राउन्ड और एनीमेशन के साथ अवतार भी दिखाई देगा। इस अवतार का पूरा कंट्रोल यूजर को होगा और इसे यूजर अपने जरूरत के अनुसार, कभी भी मैनेज कर सकेंगे। आपको बता दें ये फीचर सिर्फ बीटा यूजर के लिए ही आया है। बीटा टेस्टिंग पूरा होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Leave a Comment