Smartphones Under 25000 : पावरफुल परफ़ोर्मेंस वाले फोन को सर्च करने वाले के लिए ये आर्टिकल बहुत ही खास होने वाली है। जी हाँ, आज इस आर्टिकल में आपको कुछ पावरफुल स्मार्टफोन्स की डिटेल्स मिलेंगी जिनकी कीमत 25,000 से भी कम है।

क्या आप भी पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट 25,000 रुपये से भी कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।आज इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे पावरफुल स्मार्टफोन्स की डिटेल्स को लाया है, जो पावरफुल भी हैं और इनकी कीमत भी 25,000 रुपये से कम हैं। इस आर्टिकल में आपको iQOO, Vivo, Motorola and POCO स्मार्टफोन्स की डिटेल्स मिलेंगी। जिनमें बैटरी से लेकर प्रोसेसर और फीचर्स तक सब कुछ जबरदस्त हैं। आगे लिस्ट में इन पावरफुल स्मार्टफोन्स की डिटेल्स मिलेंगी, आइए जानते है:
Vivo T4 Smartphone
पहली नजर में Vivo T4 एकदम iQOO Z10 के जैसे ही लगता है, जिसमें चिप, डिस्प्ले साइज़ और डुअल कैमरा का भी कॉम्बीनेशन है। लेकिन एक ट्विस्ट है, इस फोन में 3840Hz एंटी-फ्लिकर, P3 कलर गैमट और आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी शामिल हैं। इसमें बैटरी तथा चार्जिंग Z10 के जैसे ही है। ये पावरफुल और लॉंग टाइम तक चलने वाले फोन हैं। आपको बात दें इन दोनों ही फोन में हेडफोन जैक और माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट नहीं है। पर Vivo T4 में बिंज-वॉचर्स के लिए बढ़ियाँ I कम्फ़र्ट के साथ थोड़ी सी बढ़त हुई है।

Motorola Edge 60 Stylus
यह फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप द्वारा संचालित है, जो Gen3 से एक कदम कम हो सकता है। इस फोन में 13MP सेकेंडरी कैमरा और 4K वीडियो कैप्चर मिलता है। ये फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है , जिसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। साथ ही इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

Motorola Edge 60 Fusion
मोटोरोला के इस फोन में अधिक साइनिंग और वाटर टच सपोर्ट के साथ एक pOLED पैनल मिला है, जो बाहरी और बरसात के दिनों के लिए काफी बढ़ियाँ है। इसमें डाइमेंशन 7400 चिपसेट मिलता है, जो 8GB RAM और 8GB वर्चुअल मेमोरी के साथ आता है। इस फोन के स्क्रीन पर HDR10+ और पैनटोन कलर वैलिडेशन जैसी सुविधाएं मिलती है। इस फोन में 5500 mAh की यूनिट और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

POCO X7 Pro Smartphone

POCO का ये स्मार्टफोन डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिप द्वारा संचालित है, जिसमें 3.25GHz क्लॉक स्पीड मिलता है। इसमें डॉल्बी विजन-सक्षम AMOLED स्क्रीन और 446ppi रिजोल्यूशन मिलता है। इसमें 4K 60fps वीडियो और सोनी LYT-600 सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6550 mAh बैटरी मिलती है जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।