लॉन्च हो गया 7550mAh बैटरी वाला Poco का धांसू स्मार्टफोन, कीमत भी बस इतनी

Poco F7: Poco ने अपने मिडरेंज सेगमेंट में दमदार बैटरी वाला अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च कार दिया है, जिसका नाम Poco F7 है। इस फोन में कंपनी ने 7550mAh की बड़ी बैटरी दि है, साथ ही इसको पावरबैंक की तरह यूज किया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं:

Poco F7
Poco F7

टेक ब्रैंड Poco ने भारत में एक नया मिडरेंज फोन Poco F7 को लॉन्च कार दिया है। Poco की तरफ से इस बार F-सीरीज के नए फोन के साथ तगड़े इनोवेशन किए हैं। इस फोन का सबसे बड़ी हाइलाइट इस फोन की तगड़ी बैटरी है और इसमें धांसू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।

Poco के इस फोन में भारत की सबसे बड़ी 7550mAh की Silicon Carbon बैटरी मिली है, जो की सबसे पावरफुल है। साथ ही इसमें 90 वॉट टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 22.5W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी शामिल है। यह फोन एक पावरबैंक की तरह भी काम कर सकता है। इस फोन में बड़ी बैटरी मिलने के बावजूद भी इस फोन में 7.99mmपतले प्रोफाइल के साथ आता है। अब यह फोन भारत का सबसे बिग बैटरी फोन भी बन गया है।

पावरफुल परफ़ोर्मेंस करेगा ऑफर

Poco F7 फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिला है, यह 2.1 मिलियन से भी अधिक AnTuTu स्कोर ऑफर करता है। इस फोन में A720 ऑर्किटेक्चर के साथ हाई एंड प्रोसेसिंग पावर मिला है। साथ ही इसमें LPDDR5X RAM, UFS 4.1 स्टोरेज और टर्बो रैम के द्वारा यह फोन 24GB तक की रैम ऑफर करता है। इसके अलावा इस फोन में IceLoop कुलिंग सिस्टम मिला है। साथ ही Poco का HyperOS 2.0 और AI Suite से यूजर्स को तेज और एडैप्टिव UI एक्सपेरिएन्स मिलता है।

Poco F7
Poco F7

स्पेसिफिकेशन

Poco F7 फोन में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन मिली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स हैं। अगर इस फोन फोन की डिजाइन देखि जाई तो यह डिवाइस प्रीमियम ग्लास और मेटल फिनिश के साथ आता है। जिसमें दोनों साइड पर Corning Gorilla Glass 7i मिला है। इस फोन में 50MP का  Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा OIS मिला है। साथ ही इस फोन में 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जो Ultra Snapshot मोड के साथ आता है।

Poco F7
Poco F7

Poco F7 फोन की कीमत

Poco F7 फोन की प्राइस 29,999 रुपये है। इस फोन में IP66, IP68 और IP69 जैसी डयूरबिलिटी रेटिंग भी शामिल है। यह रेटिंग इस फोन को पानी और धूल से बचाने के साथ इसे पावरफुल भी बनाती है।

Leave a Comment