Check How Many SIM Cards Have Been Issued In Your Name: क्या आपको भी जानना है की आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल नंबर अटैच हैं तो आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं की आपके नाम पर कितने SIM कार्ड हैं। जाने फर्जी या अनऑथराइज्ड SIM कैसे ब्लॉक करें:

आज के दौर में मोबाइल नंबर का यूज केवल कॉल या मैसेज के लिए नहीं, बल्कि UPI, बैंकिंग, सोशल मीडिया और कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं के लिए भी किया जाता है। अगर आपके नाम से भी किसी और ने फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी करवा लिया है तो इससे गलत तरीके से यूज होना तय है। इस फर्जी तरीके से आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है, साथ में साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल धोखाधड़ी और OTP हैकिंग जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
सिम कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
कई लोगों को पता भी नहीं होता है की उनके नाम से कितने सिम कार्ड यूज हो रहे हैं, पर अब सरकार ने इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन ढूंढ लिया है। अब (TAFCOP) पोर्टल की सहायता से कोई भी आसानी से ये पता लगा सकता है की उनके नाम से कितने सिम कार्ड यूज हो रहे हैं। आइए जानते हैं इसे चेक करने का तरीका क्या है:

Sanchar Saathi पोर्टल
Sanchar Saathi पोर्टल एक सरकारी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है। आप लोग इसके माध्यम से गायब हुई या फिर चोरी हुई फोन को ब्लॉक करवा सकते हैं। आप IMEI बेस ट्रैकिंग भी कार सकत हैं। सबसे खास बात आप “Know Your Mobile Connections” फीचर से भी पता लगा सकते हैं की कितने सिम कार्ड आपके नाम से एक्टिव हैं।
स्टेप -बाय-स्टेप गाइड
Sanchar Saathi पोर्टल पर यह प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाएं। फिर ‘Citizen Centric Services’ सेक्शन में जाकर “Know Your Mobile Connections” चुनें। उसके बाद अपनी 10 डिजिट मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें। फिर भेजे गए OTP दर्ज करें और सबमिट कार दें।
फिर ये करें
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड लिस्ट हो जाएंगी। अगर अनऑथोराइज्ड SIMs मिले तो ये ये काम करें। यदि लिस्ट में आपका कोई न हो तो आप उसे चुने और ‘Not My Number’ चेक करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपको एक Request ID मिलेगा, आप इसे सेव कार लें।

ये चेक करना क्यों जरूरी है की आपके नंबर से कितने सिम कार्ड हैं?
कई धोकेबाज साइबर अपराधी आपके आधार की डिटेल्स लेकर बिना आपके अनुमति के SIM जारी करवाकर OTP फ्रॉड भी कर सकते हैं। DoT यानी Department of Telecom ने कहा की किसी एक पर्सन के नाम पर 9 SIM कार्ड को जारी करवा सकते हैं और फिर इसके उल्लंघन पर भारी जुर्माना और फिर जेल भी जाना पड़ सकता है।