Airtel Prepaid Plan : Airtel एक टेलिकॉम कंपनी है, इस बार इस कंपनी अपने प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। Airtel का एक 219 रुपये प्रीपेड प्लान आता है जिसमें कंपनी ने इसकी वैलिडीटी को घटा दिया है। इस प्रीपेड प्लान में कंपनी पहले 30 दिनों की वैलिडीटी देता था।

भारतीय एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। इस कंपनी ने अपनी 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को घाटा दिया है। 219 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान में ये फीचर्स पहले से चले आ रहे हैं और अब भी है। यह इस प्लान का एक मात्र फीचर है जिसको बदला गया है तथा जिसकी वैलिटी में बदलाव कीये गए हैं। ये निर्णय कंपनी के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में वृद्धि करने पर फोकस करता है।

टेलिकॉम कंपनी अपनी ARPU को बढ़ाने के लिए हमेशा अपने किसी प्लांस में बदलाव करते रहते हैं। Airtel ने अपने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है, Airtel  इस प्लान में 30 दिनों की सर्विस वैलिडीटी डेटा था और अब इसकी सर्विस वैलिडीटी 28 दिनों की कर दी गई है। इस प्रीपेड प्लान की डेली कॉस्ट 7.82 रुपये हो गई है। Airtel के कई सारे प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी के साथ भी आते हैं। ये प्रीपेड प्लान कुछ चुनिंदा ऑफर्स में से था जिसमें पूरे 30 दिनों की सर्विस वैलिडीटी दी जाती थी। अब Airtel ने अपने 30 दिनों की वैलिडीटी वाले प्लांस में एक ऑपसंस को कम कर दिया है।

219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के फायदे

टेलिकॉम कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय Airtel की एक 219 रुपये वाली प्लान आती है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 3GB डेटा मिलता है। अब इसके अपनी सर्विस को वैलिडीटी को 28 दिनों तक की कर दी है। भारतीय Airtel ने इस कैपेक्स-हैवी इंडस्ट्री में मार्जिन को सुधारने के लिए बढ़ाने की खुलकर बात कह दी है। Airtel अपने आने वाले दिनों में एवरेज रेवेन्यू पर ARPU को 300 रुपये तक ले जाना चाहता है।

अब एक टैरिफ हाइक के द्वारा इस आकडे के पास पहुँचा जा सकता है। 2025 में कोई बड़ा टैरिफ हाइक होने की संभावना नहीं है पिछले साल जुलाई 2024 में टेलिकॉम कम्पनियों अपने टैरिफ को बढ़ाया था। इन हाइक्स की ओर से टेलिकॉम कम्पनियों का ARPU सुधार गया है लेकिन अब इसकी वजह से इंडस्ट्री में SIM कंसोंलीडेशन भी बढ़ गया।

4,000 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

हाल ही में Airtel ने अपने पोर्टफोलियो में 4000 रुपये तक का नया IR यानी इन्टरनैशनल रोमिंग रिचार्ज प्लान लाया था। इस नए रोमिंग प्लान को 189 देशों में 5GB डेटा एक्सेस ऑफर करने के लिए पेश किया है। इस रोमिंग प्लान को देश के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान से 100 वॉयस मिनट, 1.5GB डेली डेटा और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसे फायदे मिलेंगे। अगर आप एक Airtel यूजर है तो Airtel Thanks ऐप के जरिए इस प्लान को मैनेज कर सकते हैं।