गजब प्लान! पूरे 180 दिन की वैलिडीटी के साथ 16 OTT ऐप फ्री, डेली 6 घंटे मिलेगा अनलिमिटेड और कॉलिंग भी Free

Vi Plan : Vi एक शानदार प्लान ऑफर कर रहा जिसमें 180 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। कंपनी की ओर से इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें 16 OTT ऐप का Free एक्सेस मिलता है।

Vi Plan
Vi Plan

क्या आप भी लंबी वैलिडीटी वाले प्लान को खोज कर रहे हैं तो आप वोडाफोन-आइडिया (Vi) के इस प्लान को ले सकते हैं। आज हम आपको Vi के 2399 रूपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे बताने जा रहे हैं। इस प्लान में 180 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसमें इंटरनेट यूज करने के डेली 1.5GB डेटा मिलेगा। कंपनी की ओर से इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको हर महीने बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 2GB बैकअप मिलता है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर बेनीफिट भी मिलता है।

इस प्लान में डेली 100 Free SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। अगर इस प्लान के अडिशनल बेनीफिट्स की बात की जाए तो इस प्लान में आपको 180 दिन के लिए ViMTV का एक्सेस मिलेगा। ये 16 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

1749 रूपये वाले प्लान में भी मिलेगा 180 दिन की वैलिडीटी

वोडाफोन आइडिया का ये प्लान 180 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 1.5GB  डेटा मिलेगा। इस प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनीफिट मिलता है। इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी दे रहा है। इस प्लान में 100 Free SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। इस प्लान में आपको OTT बेनीफिट्स नहीं मिलेंगे।

Vi Plan
Vi Plan

70 दिन वाले प्लान में Netflix फ्री

Vi के 70 दिन वाले इस प्लान की कीमत 1198 रूपये है। इसमें आपको 2GB डेटा मिलेगा और इसमें रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। कंपनी इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर भी दे रही है। खास बात ये है की इस प्लान में Netflix (TV+Mobile) का एक्सेस फ्री मिलता है। इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

Leave a Comment