iOS 26 Beta 2: एप्पल कंपनी की ओर से iPhone यूज करने वालों के लिए iOS 26 Beta 2 अपडेट रिलीज कर दिया गया है। इस अपडेट से कई सारे बग्स को ठीक किया जा सकता है। ये अपडेट iPhone 15 और 16 मॉडल्स में हो रही बूटअप प्रॉब्लम को ठीक कार सकता है। इस अपडेट में कंट्रोल सेंटर की विजिबिलिटी को बढ़ियाँ बनाने के लिए ब्लर को बढ़ाने का टॉगल मिला है।

एप्पल की ओर से iPhone यूज करने वालों के लिए iOS 26 Beta 2 अपडेट को जारी कर दिया गया है। कंपनी ने इस अपडेट में WWDC 2025 में जारी किये गए Beta 1 अपडेट में कुछ जरूरी बदलाव किये हैं। इस अपडेट में कंट्रोल सेंटर की विजिबिलिटी को बढ़ियाँ बनाने के लिए ब्लर को बढ़ाने का टॉगल मिला है। साथ ही इस iOS 26 Beta 2 अपडेट में कंपनी की ओर से ढेर सारे बग्स को फिक्स किया गया है। इसमें फर्स्ट बीटा इन्स्टॉल करने के बाद iPhone 16 मॉडल में आ रही बूटअप की समस्या को भी ठीक किया गया है।
iOS 26 Beta 2 अपडेट के न्यू दमदार फीचर्स
iOS 26 Beta 2 में कंट्रोल सेंटर में ब्लर बढ़ाने का विकल्प मिला है। कई यूजर्स की ओर नए Liquid Glass UI डिजाइन में विजिबिलिटी इश्यू को भी रिपोर्ट किया था। इनमें कई बार यूजर्स को टैक्स्ट पड़ने में समस्या आ रही थी। कंपनी ने नए अपडेट में इसे फिक्स कर दिया है।

कंपनी ने एप्पल Music के लिए दो विजिट- Live Radio और सेकंड iPhone की लॉक स्क्रीन में गाने भी सर्च करने का ऑप्शन दिया है। एप्पल की ओर से Transcibe Calls का नाम Live Captions से चेंज कर के Save Call Transcripts कर दिया गया है। इसके अलावा Wallet app में ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर को शामिल किया गया है। साथ ही सिरी iPhone के मेल ऐप को स्कैन भी कर सकती है और संबंधित न्यूज भी अपडेट कार सकती है।
बूटअप प्रॉबलम को फिक्स कैसे करें
Apple के द्वारा कई सारे बग्स को भी फिक्स किया गया है। जिनमें iPhone 15 या iPhone 16 में iOS 26 को इन्स्टॉल करने के बाद भी आ रही बूटअप समस्या भी है। यूजर्स को इसमें लो बैटरी का सिंबल दिखाई डे रहा था। Apple के मुताबिक यह iOS 26 Beta 2 अपडेट रिस्टोर करने या iOS 18 को डाउनलोड करे पर ही फिक्स किया जाएगा। आगे आपको इसके तरीके के बारे में पता चलेगा-
Step 1- सबसे पहले iPhone को USB Type-C केबल से कंप्युटर पर कनेक्ट कर दें।
Step 2- फिर मैक में Open Finder खोलें। अगर विंडो को इस्तेमाल किया जा रहा तो Apple Devices ऐप खोले।
Step 3- जब iPhone की स्क्रीन ब्लैक हो जाए तो फिर इसे कंप्युटर से कनेक्ट कर दें और पॉवर और वॉल्यूम के डाउन बटन पर क्लिक कर दें।

Step 4- फिर तीन सेकेंड के बाद पावर बटन रिलीज करें और फाइंडर या फिर एप्पल डिवाइसेज ऐप में iPhone के दिखने तक वॉल्यूम बटन को दबाए रखें। इसमें करीब 15 सेकेंड तक का समय लगेगा।
Step 5- फिर आपके पास दो ऑप्शन होंगे- पहला वाला अपने iPhone में iOS 26 Beta 1 या फिर दूसरा लेटेस्ट iOS 18 वर्जन को इन्स्टॉल करें।
यदि आपने अपने iPhone का बैकअप रखा हुआ है तो आपको सारा डेटा वापस मिल वस्कता है।