BSNL 5G : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने किया सबसे बड़ी तैयारी, जाने किन शहरों 5G टेस्टिंग हुई शुरू

BSNL 5G : BSNL एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है और इसने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम भी करना शुरू कर दिया है। जून 2025 तक BSNL 1 लाख तक की 4G साइट्स स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है, जिसे बाद में 5G में अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी की ओर से कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, भोपाल, चण्डीगड़, चेन्नई, पटना समेत कई शहरों में 5G साइट्स समेत कई शहरों में टेस्टिंग शुरू कर दि गई है।

अगर आपके पास भी BSNL का सिम है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। सरकारी टेलिकॉम कॉमपनी BSNL की ओर से 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, भोपाल, चण्डीगड़, चेन्नई, पटना समेत कई शहरों में 5G साइट्स समेत कई शहरों में टेस्टिंग शुरू कर दि गई है। जून 2025 तक BSNL 1 लाख तक की 4G साइट्स स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है, और इसी के जरिए कंपनी 5G नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रही है।

BSNL ने 5G टेस्टिंग शुरू की 

BSNL को लेकर एक बड़ी खबर आई है की BSNL कंपनी देशभर में जल्द ही 5G सर्विस शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। सबसे पहले कंपनी अपनी दमदार नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर वाले टेलिकॉम सर्कल में 5G लेकर आएगा। बिजनेस स्टैन्डर्ड के मुताबिक एक ऑफिसर ने बताया की BSNL पुणे, कानपुर, कोयमबट्टुर, विजयवाड़ा और कोलम जैसे शहरों में BTS का रोलआउट शुरू कर दिया है। पिछले साल सितंबर महीने में BSNL ने एक X पोस्ट पर देसी 5G टेक्नोलॉजी के टेस्टिंग की जानकारी दि है।

BSNL 5G
BSNL 5G

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक शहर के 1 या 2 साइट पर इसकी टेस्टिंग चल रही है। उतनी जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह टेस्टिंग इंटरनल नेटवर्क पर चल रही है, जो अभी आम यूजर्स के लिए शुरू नहीं हुई है।

BSNL का 4G नेटवर्क 

TelekomTalk ने एक रिपोर्ट में दावा किया है की BSNL जून 2025 के लास्ट तक 1 लाख तक के 4G टावर लगाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी पूरी तरह से देसी टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। ये 4G टावर को 5G में अपग्रेड करेगी।

स्वदेशी 4G और 5G रोलआउट पर BSNL का है फोकस

BSNL के चेयरमैन और रॉबर्ट जे रवि के मुताबिक BSNL का ट्रेवल उसके सभी ग्राहकों की आवाज है। मेड-इन-भारत 4G नेटवर्क की शुरुआत करने के लिए BSNL स्वदेसी ईमानदारी, गौरव के साथ सेवा करने के लिए आगे बढ़ रही है।

Leave a Comment