Unix Z2 Bloom : देसी कंपनी Unix ने अपना नया इयरबड्स Unix Z2 Bloom को लॉन्च किया है। इन इयरबड्स की कीमत 2000 रुपये से भी कम है और इनकी Apple एयरपोड्स जैसे डिजाइन हैं।
एसेसरिज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Unix की ओर से लेटेस्ट TWS यानी True Wireless Stereo इयरबड्स Z2 Bloom को लॉन्च कीये गए हैं। इनकी Apple एयरपोड्स जैसी डिजाइन हैं। साथ ही ये इयरबड्स Active Noise Cancellation (ANC), HD साउन्ड क्वालिटी और 40 घंटे तक की प्ले टाइम ऑफर करते हैं।

Unix Z2 Bloom डिजाइन
Unix के इस नए इयरबड्स को खास कर उनके लिए डिजाइन किया किया गया है जो स्टाइल के साथ ही क्वालिटी को भी इंपोर्टेन्स देते हैं। इस इयरबड्स की एलिगेंट व्हाइट फिनिश और लाइटवेट बॉडी इसको एक प्रीमियम लुक भी देते हैं। इसमें एप्पल एयरपॉड्स जैसा डिजाइन मिला है, ये स्टाइल स्टेटमेंट है।
Active Noise Cancellation (ANC) और HD ऑडियो
नए Z2 Bloom में Composite Membrane ANC स्पीकर और 13nm ड्राइवर एक शानदार, इमर्विस ऑडिओ एक्सपेरियन्स देते हैं। चाहे म्यूजिक सुनना है या कॉल पर बात करनी है तो इस इयरबड्स क्रिस्टल क्वालिटी मिलती है। इयरबड्स में Pure Cobalt Battery और 300 mAh केस बैटरी मिलती है, इसे कम से कम 4 बार चार्ज किया जा सकता है।