Best Mini Refrigerators Under 10000 : क्या आप मिनी रेफ्रीजरेटर खरीदने की सोच रहें लेकिन आपका बजट सिर्फ 10,000 तक का है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल में हमने कॉम्पैक्ट साइज़ वाले छोटू रेफ्रीजरेटर की डिटेल्स लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 10 हजार रूपये से कम है।
गर्मियों का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ने लगता है वैसे ही एक फ्रिज की जरूरतें बढ़ने लगती है। PG या हॉस्टल में महसूस होने लगी। अगर आप भी एक फ्रिज खरीदने सोच रहे तो आपके यहाँ आगे लिस्ट में 10,000 से भी कम में Mini Refrigerators की डिटेल्स मिल जाएंगी। जो की काफी बेहतरीन हैं। आइए इनकी डिटेल्स को जानते हैं:
Power Guard Mini Fridge (91L Capacity)
इस मिनी फ्रिज की प्राइस 10,990 रूपये है और इसको ग्राहक 1,250 रूपये की डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। थोड़ी बड़ी क्षमता वाले मिनी फ्रिज को खोजने वाले ग्राहक Power Guard Mini Fridge को खरीद सकते हैं। इसमें डायरेक्ट कुलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है और ये 90 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है।

ROCKWELL 48L Mini Fridge
इस मिनी फ्रिज की प्राइस 8,400 रूपये है और इसको ग्राहक 3,000 रूपये की डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ये 48L की मिनी फ्रिज है। इस फ्रिज में डायरेक्ट कुलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है और इसमें एक टेम्परेचर कंट्रोल बटन भी शामिल है।

Cruise 45 L 2 Star Compact Minibar Refrigerator

इस मिनी फ्रिज को 1,250 रूपये में खरीदा जा सकता है जिसके बाद इसकी कीमत 8,290 रूपये है। ये 45 L क्षमता वाला फ्रिज है। इस फ्रिज में 2 लीटर की डोर फ़ोल्डर मिली है और ये 2-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है।