Flipkart SASA LELE Sale : POCO कंपनी भारत में काफी पॉपुलर है। यह अपने C71, C75, F6, M6 Plus और X7 स्मार्टफोन्स पर 9 हजार रुपये की बम्पर छूट दे रहा है। ये बम्पर डिस्काउंट कस्टमर्स को Flipkart की SASA LELE Sale में ऑफर किया जाएगा।

अगर आप भी अपने लिए या फिर अपनी फैमिली के लिए कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो POCO कंपनी की सबसे बड़ी सेल लगने वाली है। Flipkart SASA LELE Sale लगने वाली है, इसको एक तरह से Big Savings Days 2025 भी कहा जा रहा है। इस शानदार सेल में POCO कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। Flipkart SASA LELE Sale 2 मई से शुरू होंगी और 8 मई 2025 तक चलेंगी। इसके अलावा Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा और यह 1 मई दोपहर 12 बजे से मिलेगा।
9 हजार रुपये तक की डिस्काउंट
भारत में POCO कंपनी की स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं। इस सेल में कंपनी POCO C71, POCO C75, POCO M6 Plus, POCO X7 और POCO F6 स्मार्टफोन्स पर 9000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। ये सभी स्मार्टफोन्स AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरा फीचर्स से लैस हैं। इस सेल में एक्सचेंज बोनस, बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे, जिससे इन फोन्स को आपको खरीदने में आसानी मिलेंगी।
POCO C71
Flipkart SASA LELE Sale में POCO C71 का 4+64 (Airtel एक्सक्लूसिव) मॉडल 5,799 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। वहीं POCO के इस फोन का 4+64 वैरिएन्ट 6,499 रुपये की कीमत में, 6+128 मॉडल 7,299 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। POCO C71 स्मार्टफोन में 32MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 8MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है। साथ ही इसमें 5,200 mAh की दमदार बैटरी और IP52 रेटिंग भी मिलती है।
POCO C75
Flipkart SASA LELE Sale में POCO C75 के 4GB RAM+64GB स्टोरैज वेरिएन्ट को आप 7,699 रुपये में और 4GB RAM+128GB स्टोरैज वेरिएन्ट को आप 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5,160 mAh की बैटरी और स्नैपड्रेगन 4s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
POCO M6 Plus
Flipkart SASA LELE Sale में POCO M6 Plus स्मार्टफोन के 6GB RAM+128GB स्टोरैज वेरिएन्ट 9,999 रुपये में मिल रहा है और 8GB RAM+128GB स्टोरैज वेरिएन्ट 10,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा और 13MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।