Vodafone Idea : धमाका करने आया Vodafone Idea का नया प्रीपेड प्लान ! कॉलिंग, इंटरनेट और एन्टरटेन्मेंट का भरपूर मजा लेने के लिए अपनाए Vodafone Idea का प्रीपेड प्लान। इस प्लान में 180 दिनों की वैलिडिटी, फ्री OTT सब्सक्रिप्सन, अनलिमिटेड 5G डेटा और डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली हैं।
Vodafone Idea की ओर से नया प्रीपेड प्लान लॉन्च हुआ है। यह प्लान उन लोगों के लिए खास होगा जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं। यह नया प्रीपेड प्लान 2399 रुपये में आया है, जिसमें 180 दिनों की वैलिडिटी, फ्री OTT सब्सक्रिप्सन, अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 SMS, इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगी।
अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा
Vodafone Idea की ओर से कस्टमर को अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। यह सुविधा पटना, मुंबई और चंडीगढ़ को छोरकर लगभग सभी जगहों पर मिल रही है। 5G इंटरनेट का फायदा उठाने के लिए Vodafone Idea की आधिकारिक वेबसाइट से 299 रुपये या फिर उससे ज्यादा का रिचार्ज करवाना होगा। लंबी वैधता, एंटरटेन्मेंट और तेज इंटरनेट का लाभ पाने के लिए 2399 रुपये का रिचार्ज प्लान बेहतरीन हो सकता है।

वीकेंड बोनस जैसे खास लाभ
Vodafone Idea अपने इस प्लान में कुछ खास सुविधाएं ऑफर कर रहा। इसमें कस्टमर को “Binge All Night” नाम की फासिलिटी मिलेगी, जिसमें ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना डेटा खर्च किए अनलिमिटेड इटनेट यूज कर सकते हैं। वहीं इस प्लान में “Weekend Data Rollover” की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा “Data Delight” नाम की भी सुविधा मिलती है, जिसमें ग्राहक जरूरत पड़ने पर जब चाहे तब फ्री में एक्स्ट्रा डेटा ले सकता है।
फ्री OTT सब्सक्रिप्शन
Vodafone Idea के इस प्लान में केवल कॉलिंग और इंटरनेट ही नहीं मिलेगी बल्कि एंटरटेनमेंट का भी पूरा फायदा मिलेगा। इस रिचार्ज में OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें Lionsgate Play, ZEE5, Playflix और SonyLIV जैसे ऐप्स शामिल हैं।