Flipkart-Amazon Sale : मई का महिना आते ही Flipkart और Amazon पर सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में कस्टमर कई सारे प्रोडक्टस को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस सेल में आप शानदार प्रिंटर भी खरीद सकते हैं। वैसे आपको एक आकर्षण प्रिंटर खरीदते समय बहुत सी खास बातों का ध्यान रखना होगा।

Flipkart और Amazon पर इन दिनों बम्पर सेल चल रही है। कस्टमर इस सेल में स्मार्टफोन, होम अप्लायन्स और दूसरे प्रोडक्टस काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे ही आकर्षण प्रिंटर पर भी शानदार ऑफर्स चल रहे हैं।Flipkart और Amazon पर प्रिंटर के कई सारेऑप्शन देखने को मिलते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कस्टमर्स को Canon, Epson, Brother, HP और दूसरे कई ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन एक प्रिंटर हुए कस्टमर को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए:
प्रिंटर कौन-सा खरीदना चाहिए ?
ब्रदर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक निगम की मानें तो कस्टमर को एक प्रिंटर खरीदते समय कई महत्वपूर्ण बातों को जानना होगा। आपको भी कभी-कभी स्कूल असाइनमेंट, टिकट्स, फ़ोटोज़ या फिर प्रिंटर की आवश्यकता पड़ती है। आगे यह आप निर्णय ले पाएंगे की कौन-सा प्रिंटर खरीदना चाहिए।
नियम के अनुसार, आपको फीचर्स पर भी नजर डालनी चाहिए जिसमें आपको वायरलेस प्रिंटर को अपने लैपटॉप या फिर फोन से कनेक्ट होने वाले प्रिन्ट को देख सकते हैं। आपको प्रिन्ट को सर्च करना चाहिए, जिसमें आसानी से इंक रिफिल हो सके। इसी के साथ कस्टमर को साइज़ का भी ध्यान देना चाहिए।
प्रिंटर के खर्चे पर भी ध्यान देना होगा
कॉम्पैक्ट प्रिन्ट घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। प्रिंटर चुनते समय यह ध्यान देना होगा की उस प्रिंटर में मोबाइल ऐप या फिर क्लाउड प्रिंटिंग का सपोर्ट है या नहीं। इन फीचर से प्रिंटिंग आसान बन जाती है। साथ ही कस्टमर को प्रिंटर में आने वाले खर्चे पर भी ध्यान देना होगा।