HMD Skyline 2 and Skyline 2 GT : HMD के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिसका नाम HMD Skyline 2 और HMD Skyline 2 GT हैं। इन दोनों फोन के लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स में 108MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

HMD अपने दो नए अपकमिंग फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम HMD Skyline 2 और HMD Skyline 2 GT हैं। कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन एक टिप्सटर ने इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। टिप्सटर HMD Meme’s के मुताबिक, HMD के इस नए अपकमिंग फोन में 108MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है। आइए HMD Skyline 2 and Skyline 2 GT में मिलने वाले फीचर्स को जानते हैं:
HMD के इन नए स्मार्टफोन में मिल सकता है ये तगड़ा फीचर्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस नए फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले के साथ 1080x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है। ये फुल HD+pOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस अपकमिंग फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। Skyline 2 में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 मिलेगा। Skyline 2 GT में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 मिलेगा।

रिपोर्ट में बताया गया है की इन फोन्स में 108 MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS और EIS से लैस होगा। इनमें 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा भी ऑफर हो सकती है। Skyline 2 में 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और Skyline 2 GT में 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इन फोन्स में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, Skyline 2 में 33W और Skyline 2 GT में 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। ये फोन Android 15 पर रन करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सीस्टम मिल सकता है।