Apple iPhone 16 Discount: एप्पल कंपनी जल्द ही लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती हैं। ये नई सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च हो सकती हैं। लेकिन इसके लॉन्च होने से पहले कंपनी ने अपनी मौजूदा iPhone 16 पर बम्पर डिस्काउंट दे रही है। इस 10,000 रुपये तक का छूट मिल रहा है। आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर इस फोन को डिस्काउंट में ऑर्डर कर सकते हैं।

इस ऑफर के बाद पुराने iPhone 15 से भी कम हो गई है। एक iPhone खरीदने का सबका ख्वाब होता है। इस बार iPhone को सस्ते कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए आगे हम Apple iPhone 16 के डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में जानते हैं:
Apple iPhone 16 पर डिस्काउंट
वर्तमान में iPhone 16 ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर 69,999 रुपये में मिल रहा है। Apple कंपनी ने नए इस फोन को पिछले साल करीब 80 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया था और अब इस डिवाइस पर सीधा 10,000 रूपये तक का छूट मिल रहा है। बैंक ऑफर के तहत अगर ग्राहक कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हे 2000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। इसके अलावा इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स के बाद इस डिवाइस की कीमत iPhone 15 से भी कम हो जाती है।

इस फोन पर Flipkart एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर हजारों रुपये तक की छूट मिल सकती है। वहीं, iPhone 11 पर 14,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
Apple iPhone 16 के जबरदस्त फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो iPhone 16 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। इस डिवाइस में iOS18 और Apple की A18 प्रोसेसर मिलती है। इसमें 8GB तक की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फ़ी के लिए 12MP का सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रन्ट कैमरा मिला है। इस डिवाइस में दमदार बैटरी और 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।