ड्रोन से होगी iPhone की डिलीवरी, Amazon की सर्विस बनी ज्यादा स्मार्ट और दमदार, मात्र एक घंटे में पहुँचा देगा घर

Amazon : अमेजन की ओर से अमेरिका में Prime Air ड्रोन डिलीवरी प्रोग्राम को अपग्रेड कर दिया गया है। यह सर्विस कुछ शहरों में भी शुरू हो चुकी है। इस सर्विस से iPhone जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स सिर्फ एक घंटे में ही आपके घर पहुँच जाएंगे।

अगर आप भी नया iPhone जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं तो अब आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको डिलीवरी बॉय का इंतजार करना होगा। दरअसल, Amazon की ओर से अमेरिका में Prime Air ड्रोन सर्विस को और भी ज्यादा स्मार्ट और दमदार बना दिया है। इस सर्विस से अब iPhone जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स और भी कई सारे दूसरे डिवाइसेज को मात्र एक घंटे में ही आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

ड्रोन के द्वारा होगी डिलीवरी

Amazon की ओर से अमेरिका में Prime Air ड्रोन डिलीवरी प्रोग्राम को अपग्रेड कर दिया गया है। ये सर्विस कुछ इलाकों में भी शुरू हो चुकी है। जो भी लोग टेक्सास या एरिजोना के चुने हुए जोन में रहते हैं तो उनके लिए एकदम गेम चेंजर साबित हो सकती है। इंपोर्टेंट बात ये है की Amazon को Apple iPhone, Samsung Galaxy phones, AirTags, AirPods और तो और Ring डोरबेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज ड्रोन के द्वारा डिलीवर होने में मंजूरी मिल गई है।

हाईटेक सिस्टम कैसे काम करता है?

Amazon डिलीवरी के लिए अपने ने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। ये ड्रोन कस्टमर के घर के यार्ड या फिर ड्राइववे जैसे खुले जगह में, जमीन से करीब 13 फिट ऊपर से पैकेज को नीचे छोड़ डेटा है। पहले QR की जरूरत होती थी लेकिन अब सिस्टम खुद ही ये तय कर लेता है की पैकेज कहाँ गिराना है।

Amazon
Amazon

ड्रोन से क्या-क्या मँगवाया जा सकता है?

Amazon की लिस्ट 60,000 से भी अधिक प्रोडक्ट है जिनको ड्रोन से मँगवाया जा सकता है। इसमें गैजेट्स के अलावा भी Alpha Grillers और Thermometer जैसे स्मार्ट किचन टूल्स भी हैं। जरूरी बात, आपकी डिलीवरी तभी संभव है जब आपका ऑर्डर 5 पाउन्ड से भी हल्का हो, साथ आपका एरिया भी इन सर्विस के लिए योग्य हों।

कैसे ड्रोन डिलीवरी चुनें

Amazon पर शॉपिंग करते समय चेकआउट पेज पर पहुंचे। अगर आपका लोकेशन तथा प्रोडक्ट एलीजिबल है तो आपको ड्रोन डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा। फिर आप अपना पसंदीदा डिलीवरी पॉइंट चुन सकते हैं।

Leave a Comment