iQOO Neo 10 Pro Plus : भारत मे जल्द ही iQOO कंपनी का एक नया शानदार फोन लॉन्च हो सकता है, जिसका नाम iQOO Neo 10 Pro Plus है। इसमें 7000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 एलिट  देखने को मिल सकती है। हाल ही में इस फोन को गीकबेन्च लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। साथ ही Weibo पर एक फेमस टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के बारे में कुछ जरूरी जानकारी शेयर किए हैं।

iQOO Neo 10 Pro Plus
iQOO Neo 10 Pro Plus

 

टेक्नोलॉजी जगत की फेमस कंपनी iQOO ने भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 10 Pro Plus को लॉन्च कर दिया है, जो मिड-रेंज लाइनअप में पेश हुआ है। अब कंपनी iQOO Neo 10 भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा अब चर्चा में या रहा की iQOO Neo 10 Pro Plus नाम का एक हाई-एंड वर्जन भी लॉन्च करने वाला है। हाल ही में इस फोन को गीकबेन्च लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है और अब Welbo पर एक फेमस टिपस्टर की ओर से इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी शेयर हुई है। आइए इससे जोड़ी खबर को जानते हैं :

 iQOO Neo 10 Pro Plus कब तक आएगा?

इस महीने के लैस तक iQOO Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला दमदार स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट है। इस बात की खबर गीकबेन्च डेटाबेस लिस्टिंग के द्वारा मिली है। यह फोन मॉडल नंबर V2463A के तहत लिस्टिंग में सिंगल-कोर स्कोर 3,082 और मल्टी-कोर स्कोर 9,341 में देखा गया है। इस स्कोर के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट हो सकती है।

 RAM और फ्लैट स्क्रीन

iQOO Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन में 16GB मिलने की संभावना है और यह डिवाइस आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ या सकता है। अगर डिस्प्ले के बारे में जाने तो इस फोन मे 2K रिजोल्यूशन वाला फ्लैट पैनल मिल सकता है।इसके स्क्रीन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है।

दमदार बैटरी मिल सकती

एक लिक्स में कहा जा रहा की iQOO Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन में 7000 mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जो हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo सीरीज में मिली थी। इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है, जिसकी पुष्टि 3C सर्टिफ़िकेशन लिस्टिंग से हुई थी।

 डुअल-कैमरा सेटअप मिल सकता

iQOO Neo 10 Pro Plus
iQOO Neo 10 Pro Plus

अगर कैमरा के बारे में बात करें तो iQOO Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप ऑफर किया जा सकता है। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिल सकता है।