मोबाइल यूजर्स को मिली राहत, अब यूजर्स को 30 दिन बाद प्रीपेड-पोस्टपेड में स्विच करने में होगी आसानी

Prepaid and Postpaid : भारतीय टेलिकॉम डिपार्टमेंट की ओर से मोबाइल यूजर्स को राहत मिलने वाली हैं। OTT बेस्ड प्रोसेस का यूज करके प्रीपेड और पोस्टपेडमोबाइल कनेक्नशन के बीच स्विच करने की प्रोसेस आसान बन गई है।

Prepaid and Postpaid
Prepaid and Postpaid

क्या आप अपने मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आपकेलिए एक अच्छी न्यूज हैं। DOT यानी भारत के टेलिकॉम डिपार्टमेंट के ओर से OTT बेस्ड प्रक्रिया का यूज करके प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन के बीच स्विच करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। यूजर अब सिर्फ 30 दिन बाद ही प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड प्लान में स्विच कर सकेंगे। इससे पहले ऐसा करने के लिए 90 दिनों तक यूजर को इंजार करना होता था। सरकार के इस बड़े कदम से कई लाखों यूजर्स को राहत मिलने वाली है।

90 दिनों को कम करके 30 दिन कर दिया गया कूलिंग-ऑफ पीरियड

10 जून, 2025 को जारी हुए नई निर्देश के मुताबिक, टेलिकॉम डिपार्टमेंट की ओर से री-कन्वर्जन के लिए कुलिंग ऑफ पिरियड्स को कम कर दिया गया है।

पहले में, प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में स्विच करने के बाद यूजर्स को फिर से 90 दिनों तक स्विच करने का इंतजार करना होता था। अब इन 90 दिनों के लॉक-इन पिरियड्स को कम करके सिर्फ 30 दिन कर दिया गया है।

फिन्हाल, उन्ही ग्राहक के द्वारा बाद में OTP-बेस्ड वर्जन के लिए, पहले का 90-दिन लॉक इन पीरियड लागू रहेगा। अपडेट की गई गाइड लाइन में साफ बोला गया है की किसी भी कन्वर्जन को शुरू करने के दौरान इन लॉक-इन पीरियड के बारे में खबर दि जानी चाहिए।

ग्राहकों के लिए ये है सुविधा

टेलिकॉम डिपार्टमेंट की ओर से उन ग्राहकों के लिए फ़्लेक्सिबिलिटी रखी गई है, जिनको लॉक-इन पीरियड के समय भी अपने कनेक्शन को स्विच करना चाहते हैं। ये यूजर ऑथराइज्ड आउटलेट या फिर पॉइंट ऑफ सेल (PoS) पर जाकर साथ ही मौजूदा KYC प्रक्रिया को पूरा करके भी ऐसा कर सकते हैं।

Leave a Comment