Vibe DV 4K QLED TV: Vu की ओर से भारत में Vibe DV 4K QLED TV सीरीज को लॉन्च कार दिया गया है। इस नए TV की साइज़ 43 इंच, 50 इंच, 65 इंच और 75 इंच है। इस नए TV में 88 वॉट की इंटीग्रेटेड डॉल्बी ऐटमॉस साउन्डबार मिला है। Vibe DV 4K QLED TV की शुरुआती प्राइस 26,999 रुपये हैं।

आप भी अपने घर के लिए एक नया TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Vu की ओर से Vibe DV 4K QLED TV सीरीज लॉन्च हो गई हैं। ये TV 43 इंच, 50 इंच, 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध हैं। इस TV को सेल के लिए Amazon india पर उपलब्ध किया गया है। इस नए TV में 88 वॉट की इंटीग्रेटेड डॉल्बी ऐटमॉस साउन्डबार मिला है। ये QLED TV बिल्ट-इन साउन्डबार वाले दुनिया का पहला डिवाइस है। इस TV में कॉम्पनी ने कई तगड़े फीचर्स शामिल किये हैं। आगे हम इस Vibe DV 4K QLED TV के कीमत, स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं:
Vibe DV 4K QLED TV की कीमत
Vibe DV 4K QLED TV भारत में 43 इंच, 50 इंच, 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध हुआ है। इन सभी को सेल के लिए Amazon india पर उपलब्ध किया गया है। इसके 43 इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 32,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 36,999 65 इंच मॉडल की कीमत 52,999 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 66,999 रुपये है।

Vibe DV 4K QLED TV स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कंपनी इस TV में A+ ग्रेड के QLED डिस्प्ले ऑफर कर रही हैं, जिसमें 400 निट्स ब्राइटनेस लेवल, डॉल्बी विजन और HDR10 मिला है। इस TV में कलर ऐक्यूरेसी और कॉन्ट्रॉस्ट के लिए इसमें VuON AI प्रोसेसर मिलता है। इसमें फ़्लोटींग ग्लास डिस्प्ले और कैलिफोर्निया स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इस TV के तीन साइड बेजल-लेस है, जिससे इस TV को वॉल-माउंट और या फिर टेबलटॉप पर रखा जा सकता है।

इस TV के रिमोट में डेडीकेटेड Wi-Fi मिला है। कंपनी इसके रिमोट में क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड के लिए हॉटकी भी डे रही है। इसमें ब्लूटूथ, एप्पल और एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए यूनिवर्सल कनेक्टिविटी भी मिलेगी ये अल्ट्रा-फास्ट कॉस्टिनग ऑफर करती है। एक खास बात इसमें वीडियो कॉल्स के लिए कैमरा सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें दमदार साउन्ड के लिए 88W की इंटीग्रेटेड साउन्डबार मिल है।