OnePlus : वनप्लस जल्द ही गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये एक गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा जिसमें फ्लैगशिप चिपसेट, शोल्डर ट्रिगर और बड़ी बैटरी मिलेगी।
क्या आपको भी गेमिंग वाला स्मार्टफोन बहुत पसंद है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी एक नए गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन पर वर्क कर रही है। ये स्मार्टफोन दूसरे स्टैंडर्ड Nord या फ्लैगशिप सीरीज से एकदम अलग है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है की इस फोन में मिलने वाले Physical Shoulder Triggers हैं जो Call of Duty Mobile, PUBG, BGMI जैसे ग्राफिक्स-हेवी गेम्स में टेस्ट और सटीक कंट्रोल मिलेंगे। OnePlus इस फोन में ट्रिगर्स के अलावा फ्लैगशिप लेवल चिप, बेहतरीन कुलिंग सिस्टम और बड़ी बैटरी का भी जिक्र किया है। जिससे ये Asus ROG Phone या RedMagic जैसे गेमिंग फोन से मुकाबला कर सके।
हालांकि, यह फोन केवल चीन में ही टेस्टिंग पर है क्योंकि कंपनी ने अभी इस फोन के ग्लोबल या फिर भारतीय लॉन्च पर कोइ ठोस संकेत नहीं दिया है। OnePlus कंपनी 8 जुलाई को भारत में Nord 5 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है लेकिन इसमें गेमिंग मॉडल शामिल नहीं है। लेकिन जल्द ही एक बजट-फ़्रेंडली और फीचर रिच गेमिंग फोन आ सकता है।

OnePlus के गेमिंग फीचर्स
Physical Shoulder Triggers: इस गेमिंग फोन में RGB- इनेबल physical shoulder buttons मिलेंगे, जो Call of Duty Mobile और BGMI जैसे हेड-फायर या स्नाइप शॉट्स के लिए परफेक्ट कंट्रोल मिलेंगे। इस फोन में गेमिंग एक्सपीरियन्स और ज्यादा रिस्पॉन्सिव हो जाएगा।
High-End Chipset: लिक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 या MediaTek Dimensity 9200 जैसी फ्लैगशिप चिप मिलेगी। यह फोन तेज मल्टीटास्किंग और गेमिंग परफेक्ट है, जिससे यह Asus ROG Phone या RedMagic जैसे हाई-एंड गेमिंग फोन को कॉम्पीट कर सके।
बड़ी बैटरी और कुलिंग सिस्टम: ये एक गेमिंग फोन है जो लॉंग टाइम तक चलने वाला है। इस फोन में 5,000 mAh या फिर उससे ऊपर की बैटरी मिलेगी। इस फोन की कुलिंग टेक्नोलॉजी (VC कैमरा या फिर लिक्विड कुलिंग) है ताकि extended गेमिंग सेशन के समय इस फोन का टेम्परेचर भी कंट्रोल में रहे।