OnePlus Nord 5: OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम OnePlus Nord 5 है। इस फोन की कैमरा डिटेल्स कन्फॉर्म हो गई है। इस अपकमिंग फोन में 50MP का मेन कैमरा देने वाली है और सेल्फ़ी के लिए 50MP का फ्रन्ट कैमरा देने वाली है, साथ ही इसके फ्रन्ट में 60 fps पर 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।

अगर आप एक नया और दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर तो आप थोर स रुक जाइए क्योंकि OnePlus कंपनी 8 जुलाई को भारतीय मार्केट में अपना अपकमिंग फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम OnePlus Nord 5 है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही एसके कैमरे के बारे में बड़ी जानकारी मिली है। OnePlus अपने नए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इस फोन में OnePlus 13 वाले 50MP के Sony LYT-700 मेन सेंसर के साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।

सेल्फ़ी के लिए OnePlus Nord 5 में कंपनी की ओर से 50MP का कैमरा मिलने वाला है। इस फोन का रियर और फ्रन्ट कैमरा 60 fps पर 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें कंपनी शायद ही LivePhoto फीचर भी देने वाली है। चलिए इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं:
OnePlus Nord 5 में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कंपनी की ओर से इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स को टीज कर दिया गया है। OnePlus Nord 5 फोन मे LPDDR5x रैम मिलेगा। कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 देने वाली है। इस फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7,300mm वेपर चैंबर मिलेगा। कंपनी दावा करती है की इससे सपोर्टेड गेम्स में 144 fps का मजा मिलेगा। OnePlus Nord 5 फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, यह एक AMOLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

कंपनी इस फोन में 5200mAh की बैटरी ऑफर कार सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकता है। इस फोन में IP65 रेजिसटेंट रेटिंग भी ऑफर की जा सकती है। कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन-मार्बल सैंडस, डाई आइस और फैन्टम ग्रे में ला सकती है। बता दें की कॉम्पनी Nord 5 फोन के साथ Nord CE 5 को भी लॉन्च कर सकती है और इस दिन OnePlus बड्स 4 TWS की भी एंट्री होगी।