गेमिंग यूजर्स के लिए आ गया जबरदस्त प्रोसेसर वाला OPPO K13 5G स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत ?

OPPO K13 5G : Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OPPO K13 5G स्मार्टफोन !  साथ ही इसमें 7000mAh बैटरी के साथ बेहतरीन कुलिंग सिस्टम भी मिली है। यह गेमिंग के लिए एक बेहतरीन फोन है।

OPPO K13 5G
OPPO K13 5G

आज की तेज दुनिया में सभी को हाई प्रोसेसर और बैटरी वाले फोन की जरूरत पड़ती है। साथ ही इसमें गेमिंग के लिए, वीडियो कॉलिंग के लिए एक बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी भी चाहिए। OPPO  एक काफी पॉपुलर कंपनी है, इसके स्मार्टफोन काफी बेहतरीन होती है और कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम OPPO K13 5G है।

गेमिंग की चाहत रखने वालों के लिए यह एक बेस्ट फोन होगा। इसमें 7000mAh की दमदार बैटरी मिली है और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर भी मिला है। कंपनी ने इस फोन में अल्ट्रा-कूल OP वाला डिवाइस बनाया है जिससे यह यूजर्स को मोह लेता है। आइए OPPO K13 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर, बैटरी, फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

OPPO K13 5G : दमदार डिस्प्ले 

कंपनी नए OPPO K13 5G स्मार्टफोन में काफी दमदार डिस्प्ले दिया है जिससे यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी। इस गेमिंग फोन में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिली है, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इस फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 394 PPI डेन्सिटी को सपोर्ट करती है। इसके डिस्प्ले में 1200 निट्स की पीक ब्राइट्नेस के साथ 92.2% की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियन्स मिलता है।

OPPO K13 5G : फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त कैमरा 

अगर आप जबरदस्त कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो आप इस लेटेस्ट OPPO K13 5G स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस हैन्डसेट में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी सेंसर (OV50D40) मिला है, जो f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ आती है। साथ ही इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर (OV02B1B) भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है और इस कैमरे में Sony IMX480 सेंसर भी मिला है।

OPPO K13 5G : गेमिंग के लिए जबरदस्त प्रोसेसर और बैटरी  

गेमिंग की चाहत रखने वालों के लिए यह जबरदस्त फोन है। इस फोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस किया है।  साथ ही इसके डिवाइस में LPDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।  OPPO K13 5G स्मार्टफोन दो वेरीएंट्स 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध होगा। OPPO K13 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है और यह बैटरी 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OPPO K13 5G : कीमत क्या है ?

OPPO K13 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएन्ट की कीमत 17,999 रुपये है और इसके 8GB+256GB वेरिएन्ट की कीमत 19,999 रुपये है।

Leave a Comment