Airtel Recharge Plan : क्या आप भी Airtel का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको Airtel के तरफ से सस्ते कीमत में पूरे साल की वैलिडीटी वाला रिचार्ज प्लान मिलेगा। हम अगर एक महीने का रिचार्ज कराते हैं तो फिर हमे दूसरे महीने भी अपने फोन में रिचार्ज कराने का झंझट लेना पड़ता है। ऐसे में Airtel का एक साल भर का रिचार्ज प्लान है, जिसकी कीमत भी बहुत कम है।
Airtel देश की प्रसिद्ध टेलिकॉम कंपनी है जिसके करोड़ों यूजर्स हैं। Airtel अपने सभी कस्टमर के लिए सस्ते से लेकर महंगे तक के रिचार्ज प्लान मौजूद करता है। Airtel के पोर्टफोलियो में कई तरह के कीमत वाले रिचार्ज प्लान मिलते हैं जो कई सारे बेनीफिट्स के साथ आते हैं। आज आपको Airtel के एक ऐसे प्लान की जानकारी मिलेगी जो सस्ते कीमत में पूरे साल की वैलिडीटी के साथ आते हैं। आइए Airtel Recharge Plan के बारे में जानते हैं :
Airtel का पूरे साल का सस्ता रिचार्ज प्लान
Airtel के पोर्टफोलियो में 1849 रुपये का एक रिचार्ज प्लान है जो पूरे साल का प्लान होता है। इसमें सिर्फ वॉयस और SMS ही मिलते हैं मतलब इस प्लान में इंटरनेट डेटा नहीं मिलती। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो हर महीने रिचार्ज कराने की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं। इस प्लान की वैलिडीटी सालभर की मिलती है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। यदि आप भी हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से मुक्त होना चाहते हैं तो आप इस रिचार्ज प्लान को देखना न भूलें।

ये प्लान किन यूजर्स के लिए है ?
इस रिचार्ज प्लान में सालभर के लिए 3600 फ्री SMS की सुविधा मिलती है, जिनसे आप अपने फॅमिली फ़्रेंड्स को टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए है जिनको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती और इस प्लान में यूजर्स सिर्फ कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज ही कर सकते हैं।
Airtel का सस्ते कीमत में कम इंटरनेट वाला प्लान
अगर आप कम इंटरनेट वाले प्लान की तालश में है तो आप Airtel के 2249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जन सकते हैं। ये 365 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है जिसमें लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 3600 SMS करने की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडीटी के दौरान 30GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा भी मिलती है।