Redmi Pad 2 : Redmi की ओर से नई टैबलेट Pad 2 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट में 11 इंच 2.5K डिस्प्ले मिली है और इसको दो कलर ऑप्शन में पेश में किया गया है। Redmi Pad 2 में MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर मिल है और 9000 mAh की बैटरी मिली है।

Redmi की नई टैबलेट Pad 2 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी की सब्सिडियरी कंपनी की नई टैबलेट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई है। Redmi Pad 2 एक एंड्रॉयड टैबलेट है, इसमें 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच की स्क्रीन मिलती है। ये टैबलेट MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर और 8GB RAM तथा 256GB बिल्ट-इन-स्टोरेज के साथ आता है। इस टैबलेट में Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर यूनिट और 9000 mAh की पावरफुल बैटरी मिली है।
Redmi Pad 2 की किफायती कीमत और कलर ऑप्शन
Redmi Pad 2 की प्राइस यूरोप में बेस वेरिएन्ट (4GB RAM + 128GB स्टोरेज, Wi-Fi ओनली) के लिए GBP 169 (लगभग 18,000 रुपये) है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत (Wi-fi ओनली) GBP 219 (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है। जबकि, 4G क्नेक्टिविटी वाले 4GB RAM+128GB स्टोरेज और 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएन्ट की प्राइस क्रमशः GBP 219 और GBP 259 है। Redmi Pad 2 टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा की 18 जून को Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च होगा।
Redmi Pad 2 की स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स
Redmi Pad 2 में 11 इंच डिस्प्ले के साथ 1600x 2560 पिक्सल मिलता है, जिसमें 274 ppi पिक्सल डेन्सिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले में 16:10 ऑसपेक्ट रेशियो मिलता है और ये 360Hz टच सैपलिंग रेट देता है। ये टैबलेट MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर और 8GB RAM तथा 256GB बिल्ट-इन-स्टोरेज के साथ आता है। इस टैबलेट में Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर यूनिट और 9000 mAh की पावरफुल बैटरी मिली है, ये बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है ।

फ़ोटोग्राफी की बात करें तो Redmi के इस टैबलेट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ इसमें 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में Wi-FI 5, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इस टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर मिलता है। इसके ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, हॉल सेंसर और वर्चुअल एम्बियन्ट लाइट सेंसर मिलता है। इस टैबलेट का 254.58×166.04×7.36mm मेजरमेन्ट और इसका वजन 510 ग्राम है।