Jio Recharge Plans : Jio ने ऐसे दो प्लांस ऑफर किए हैं जिनमें करीब एक दर्जन तक की OTT सेवाओं का कंटेन्ट देखने का ऑप्शन मिलता है और इस प्लान में कई सारे फायदे भी मिलते हैं।
Reliance Jio की तरफ से यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही कुछ प्लांस को चुनने पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। यहाँ आपको उन प्लांस की जानकारी मिलेंगी, जिनमें पूरे एक दर्जन तक OTT सेवाओं का कंटेन्ट देखने का ऑप्शन मिलता है। इसमें JioTV Premium के साथ कई सारे OTT कंटेन्ट ऑफर किए जाते हैं। Jio के इन दोनों ही प्लांस की प्राइस लगभग 500 रुपये से भी कम है। आइए Jio Recharge Plans के बारे में जाने :
Jio Recharge Plans : 175 रुपये कीमत वाला प्लान
Reliance Jio का 175 रुपये कीमत वाले प्लान में एक डाटा-ओनली पैक मिलता है, साथ ही इसमें पूरा 10 OTT प्लेटफ़ॉर्म का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडीटी मिलती है और साथ में 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। OTT सेवाओं के लिस्ट में SonyLIV, Lionsgate Play, ZEE5, Discovery+, Kanchha Lannka, SunNXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi और JioTV आदि शामिल हैं।
Jio Recharge Plans : 445 रुपये कीमत वाला प्लान
Reliance Jio का दूसरा प्लान 445 रुपये कीमत मे आता है जिसमें डेली डेटा, SMS और कॉलिंग बेनीफिट्स ऑफर की जाती हैं। इस रिचार्ज में 28 दिनों की वैलिडीटी के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। यह प्लान टोटल 56GB डेटा ऑफर किया है। आप देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100SMS भेजने का भी ऑप्शन मिलता है।
इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस कंपनी का लाभ पाने के लिए 5G स्मार्टफोन और उनके क्षेत्र में 5G सेवाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए।इस प्लान में जिन सेवाओं का एक्सेस मिलता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, Lionsgate Play, ZEE5, Discovery+, Kanchha Lannka, SunNXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi और JioTV आदि मिलते हैं। साथ ही इसमें JioAICloud का एक्सेस भी शामिल हैं।