iPhone 16 Price Cut : iPhone फैंस के लिए एक गुड न्यूज ! iPhone 16 को इस समय काफी सस्ते  प्राइस में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 12MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Apple टेक्नोलॉजी जगत की सबसे टॉप कंपनी है और एप्पल के फोन्स काफी दमदार होते हैं। काफी ज्यादे लोग एप्पल के फैंस हैं। पिछले साल यानी वर्ष 2024 में Apple कंपनी ने अपना iPhone 16 लॉन्च किया था। उसी टाइम से अभी तक इस फोन को खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी के तरफ से इस फोन में इंटेलिजेंस और कई दमदार फीचर्स मिले हैं। इस फोन की कीमत ज्यादा होने की वजह से इसे सभी लोग नहीं खरीद पते थे और इसे सस्ते कीमत में खरीदा जा सकता है। क्रोमा की वेबसाइट पर यह फोन डिस्काउंट में मिल रहा है, क्रोम टाटा की एक सब्सिडियरी कंपनी है। फैंस iPhone 16 को क्रोम की वेबसाइट पर  डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं :

iPhone 16 पर कितनी मिल रही डिस्काउंट

iPhone 16 क्रोमा की वेबसाइट पर 79,900 रुपये की कीमत में मिल रही है लेकिन इस फोन पर 11% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये फोन आपको 71,490 रुपये में मिलेगी। इस फोन में आपकी सीधी 8,410 रुपये की बचत होती है।

iPhone 16 Price Cut
iPhone 16 Price Cut

iPhone 16 पर बैंक ऑफर

बैन ऑफर के तहत iPhone 16 पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे इस फोन की कीमत 67,490 रुपये तक या जाएगी। इसके अलावा इस फोन पर 60,766 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। ये एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की मॉडल और कन्डिशन पर निर्भर करेगी।

iPhone 16 स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें सिरेमिक शील्ड ग्लास मिलती है और इस फोन में A18 बायोनिक चिप मिली है जिसमें 512GB स्टोरेज मिल सकती है। इस फोन में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलते हैं। कैमरा के लिए iPhone 16 में 48MP का मेन कैमरा मिलता है जिसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम मिलती है और इसमें एक 12MP का मैक्रो लेंस मिला है। इस फोन के फ्रन्ट में 12MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।