Best Selling Smartphones : काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 16 वर्ल्ड में सबसे अधिक बिकने वाला फोन है। इस फोन कंपनी ने 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था। iPhone 15 भी सबसे अधिक बिकने वाले फोन में शामिल है। वहीं, iPhone 16e भी लोगों की पसंद बन गई है और Samsung Galaxy S25 Ultra सातवें स्थान पर है।

आज के दौर में लोग सबसे ज्यादा प्रीमियम फोन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 16 वर्ल्ड में सबसे अधिक बिकने वाला फोन है। रिपोर्ट से पता चला है की पिछले साल के तीन महीनों में Apple का iPhone 16 वर्ल्ड में सबसे अधिक बिकने वाला फोन है। Apple ने इस फोन लगभग 80,000 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि, सेल और ऑफर के दौरान ये फोन लगभग 70 हजार रुपये के आसपास पहुँच गया है।
Best Selling Smartphones की लिस्ट में iPhone15 भी शामिल हैं जो सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। ग्लोबल मार्केट में Apple कंपनी की पकड़ बहुत मजबूत है।
Pro और Pro Max को पीछे छोड़ा
ऐसा दो साल में पहली बार हुआ है की Apple के iPhone मॉडल ने Pro और Pro Max को ग्लोबली पीछे छोर दिया है। जापान में कंपनी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके बेहतर इकॉनोमी कन्डीशंस और करियर सब्सीDS में हुए बदलाव के कारण बिक्री में थोड़ा उछाल आ गया है। जिसकी वजह से ये डिवाइस और भी सस्ती हो गई। मध्य पूर्व और अफ्रीका ने भी इस डिवाइस को नंबर 1 बनाने में काफी मदद की है।
ये iPhone दूसरे और तीसरे स्थान पर
iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro ग्लोबल रैंकिंग में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किए हैं। हालांकि, इस बार चीन में Apple के हाई एंड डिवाइस के लिए एक तनाव भरा मार्केट रहा है। Huawai जैसे लोकल ब्रांड की ओर से कम कीमत वाले फोन के लिए सरकारी सब्सिडी की हेल्प से उसने अपना दबदबा कायम किया।
टॉप 10 के लिस्ट में रेडमी का फोन
सैमसंग के बजट फोन को सबसे अधिक पसंद किया गया है, जिसमें Galaxy A16 5G आता है। पिछले साल के मॉडल से आगे बढ़कर ये डिवाइस 5वें स्थान पर पहुँच गया है। नॉर्थ अमेरिका और लेटिन अमेरिका जैसे बाजार में इस डिवाइस की अच्छी डिमांड है। वहीं, Galaxy A06 ने भी बढ़ोतरी हासिल की है।
हालांकि, Xiaomi एक ऐसा ब्रांड रहा है जिसने टॉप 10 मोस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में जगह बनाया है। कंपनी की Redmi 14C 4G पिछले मॉडल की तुलना में काफी अच्छी परफ़ोर्मेंस रही है।