Samsung QEF1 QLED and Crystal Clear 4K UHD : Samsung कंपनी की ओर से QLED और 4K UHD TV सीरीज के नए स्मार्ट TV लॉन्च हो गए हैं। इन सभी शानदार TV को ब्रांड ने एडवांस पिक्चर टेक्नोलॉजी, मजबूत सिक्योरिटी और स्मार्ट OS फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

Samsung की तरफ से भारत में QLED और 4K UHD TV सीरीज के नए स्मार्ट TV को लॉन्च कर दिया गया है। इन QEF1 QLED और Crystal Clear 4K UHD TV सभी लाइनअप AI-पॉवर्ड हैं। इन सभी शानदार TV को ब्रांड ने एडवांस पिक्चर टेक्नोलॉजी, मजबूत सिक्योरिटी और स्मार्ट OS फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इन TV को 7 साल के OS अपडेट के साथ लाया गया है, जिससे की ये TV पूरे 7 साल तक एकदम नए जैसे रह सकते हैं। आइए Samsung QEF1 QLED and Crystal Clear 4K UHD की डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Samsung QEF1 QLED and Crystal Clear 4K UHD : कीमत और उपलब्धता क्या है ?
1 मई 2025 से Samsung कंपनी की QEF1 QLED और Crystal Clear 4K UHD TV Flipkart, Amazon और Samsung India की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध हुए हैं। कंपनी नए QEF1 QLED TV की शुरुआती 39,990 रुपये कीमत राखी है और UE81 Crystal 4K TV की 31,490 रुपये कीमत है। वहीं, UE84 Crystal 4K TV की 32,990 रुपये कीमत है और UE86 Crystal 4K TV की 34,490 रुपये कीमत है।
Samsung QLED और UHD मॉडल्स पर 35% तक की छूट मिल रही है। QLED मॉडल पर ग्राहकों को 3,333 रुपये प्रति माह और UHD मॉडल पर 2,500 रुपये प्रति माह की कुल 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI और सभी TV पर 3000 तक का इंस्टेंट बैंक कैशबैक भी मिलेगा।
Samsung QEF1 QLED TV फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस TV को 43, 55, 65 और 75-इंच वेरीएंट्स में पेश किया है। QEF1 QLED TV में 4K QLED पैनल, HDR10+ सपोर्ट, Flimmaker Mode, Motion Xcelerator, अपस्केलिंग डिस्प्ले और 50Hz रिफ्रेश रेट मिलते हैं। इस TV में एक नई Q4 AI प्रोसेसर मिलती है। ऑडिओ के लिए इस TV में 20W 2.0 चैनल स्पीकर सेटअप, Q-Symphony और OTS Lite मिलता है।
Samsung Crystal Clear 4K TV फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Crystal UHD TV लाइनअप में UE81 और UE84 के वेरिएन्ट 43, 50, 55 और 65-इंच है, जबकि UE86 के वेरिएन्ट 43, 55 और 65 इंच में मौजूद हैं। इस नए TV में Crystal Processor 4K के साथ 4K अपस्केलिंग, Flimmaker Mode, Motion Xcelerator, HDR10+ सपोर्ट और 50Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही इस TV में OTS Lite, 20W 2.0 चैनल स्पीकर और Q-Symphony टेक्नोलॉजी भी मिलता है।