Upcoming 5G Smartphones : मई का महिना आते ही मेगासेल्स शुरू हो गई है। भारत में जल्द ही ये दमदार 5 स्मार्टफोन्स एंट्री करने वाले हैं। कस्टमर्स अपने बजट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स खरीद सकेंगे। सभी स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स से लैस होंगे।

Upcoming 5G Smartphones
Upcoming 5G Smartphones

अगर आपका भी 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग बन रही तो आपके एक खुशखबरी है। आज के दौर में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। लोगों को अपने स्मार्टफोन से कई सारे काम करने की जरूरत पड़ रही है। इसी बीच भारत में एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। वैसे देखा जाए तो हर बजट में स्मार्टफोन्स लॉन्च होगा लेकिन ज्यादातर फोन का रेट 40 हजार या फिर उससे ज्यादा का रेंज भी देखने को मिल सकता है। आगे Upcoming 5G Smartphones के बारे में जानते हैं:

Realme C75 5G

मई का महिना एंट्री कर चुका है, अगर आपकी भी नई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग हो रही तो आपके लिए एक शानदार फोन लॉन्च होने वाला है जिसका नाम Realme C75 5G स्मार्टफोन है। यह फोन बजट में आ सकता है, इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिलेगी और इस फोन की प्राइस 12999 रुपये से शुरू होगी। यह 4GB RAM के साथ आएगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट 12GB Virtual RAM और IP64 रेटिंग भी मिलेगी।

Samsung Galaxy S25 Edge

13 मई को Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। कंपनी Galaxy Unpacked ईवेंट के मंच से Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट में भी एंट्री हो सकती है। कंपनी इसे प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च करेगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट मिल सकती है। साथ ही इस फोन में 200MP कैमरा और 3900 mAh बैटरी मिल सकती है।

OnePlus 13s

OnePlus 13s स्मार्टफोन की मई में लॉन्च होने की खूब चर्चा हो रही है। यह फोन कंपनी का 13 नंबर सीरीज का तीसरा फोन होगा। OnePlus 13s स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये हो सकती है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। साथ ही यह 6.32-इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6260 mAh की बैटरी मिलेगी।

Motorola Razr 60

मई में जल्द ही Motorola Razr 60 स्मार्टफोन एंट्री करने वाली है। इस फोन में 6.96-इंच की FlexView मेन स्क्रीन और 3.63-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन मिलेगी। इन दोनों डिस्प्ले पर pOLED पैनल मिलेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर मिलेगा। Motorola Razr 60 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 67999 रुपये के साथ आएगा।

POCO F7 5G

भारत में POCO F7 5G स्मार्टफोन जल्द ही मई महीने में लॉन्च होगा। इसमें हो सकता है 7550 mAh बैटरी मिलेगी। POCO F7 5G स्मार्टफोन की कीमत 36999 रुपये हो सकती है। इस फोन में 12GB RAM और Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिल सकता है। इस फोन में 20MP का फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है।