Vivo ने लॉन्च कर दिया सबसे पतला मुड़ने वाला स्मार्टफोन, जबरदस्त परफ़ोर्मेंस

Vivo X Fold 5: टेक ब्रैंड Vivo ने चीन में अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo X Fold 5 है। ये अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है।

Vivo X Fold 5
Vivo X Fold 5

Vivo ने चीन में अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo X Fold 5 है। यह एक प्रीमियम बुक स्टाइल प्रीमियम फोन है, इसमें बड़ी स्क्रीन, जबरदस्त कैमरा और Apple डिवाइसेज कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिले हैं। इस फोन का डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में और भी हल्का और पतला है। इसे फोल्ड करने पर भी इस फोन की मोटाई किसी नॉर्मल फोन जितनी ही है।

Vivo X Fold 5
Vivo X Fold 5

इस फोन में दो बड़े डिस्प्ले मिले हैं, इसमें एक 6.83 इंच की कवर स्क्रीन और दूसरे में 8.03 इंच की फोल्डेबल इनर डिस्प्ले मिला है। इन दोनों ही डिस्प्ले में 8T LTPO पैनल है, जिसमें 4500 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस पैनल में TUV Rheinland ग्लोबल आई प्रोटेक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट, PWM डिमिंग और साथ मे Zeiss Master Colour सर्टिफिकेशन जैसे प्रीमियम फीचर्स मिले हैं।

Vivo X Fold 5 स्पेसिफिकेशन 

Vivo X Fold 5 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिला है, कंपनी ने इसे पहले ही Vivo X Fold 3 का पार्ट बताया है। इसमें 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS4.1 स्टोरेज मिलता है। यह फोन Android 15 पर बेस OriginOS पर रन करती है। इस फोन में Zeiss T-कोटिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का तीन सेंसर मिलता है। इसमें एक प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला पेरीस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें टेलीफ़ोटो मैक्रो फीचर भी मिलता है। इसमें दोनों डिस्प्ले पर सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Vivo X Fold 5
Vivo X Fold 5

इस डिवाइस में IPX8, IPX9, और IP5X रेटिंग मिलती है। इस फोन को तीन कलर्स- Baibai (Green), Quingsong (White) और Titanium (Black) में पेश किया गया है।

इंपोर्टेन्ट बात ये है की Vivo के इस फोन को Apple इकोसिस्टम के साथ कम्पैटिबल रखा गया है। इसे iPhone, Macbook, AirPods, Apple Watch और  iCloud जैसी सर्विसेज से कटेक्ट किया जा सकता है, जिससे डेटा और एक्सपेरिएन्स मिलता है।

Vivo X Fold 5
Vivo X Fold 5

Vivo X Fold 5 की कीमत 

इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 युआन (करीब 83,800 रुपये) रखी गई है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं। 2 जुलाई से चीन में इस फोन की सेल शुरू होगी और भारत में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment