WhatsApp अपडेट्स टैब में ला रहा नया फीचर्स, मिलेंगे एक्सक्लूसिव कॉन्टेन्ट जैसे अन्य फीचर्स

WhatsApp : आजकल अधिकतर लोग अपने फोन में WhatsApp का यूज जरूर करते हैं, अब इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए है। इस फीचर्स को ऐप की ओर से अपडेट्स टैब का हिस्सा बनाया गया है और अब जल्द ही यूजर्स को इस ऐप में फीचर्स भी दिखाई देंगे।

WhatsApp
WhatsApp

मेटा की ओनरशिप वाले मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म WhatsApp की ओर से Updates टैब में कई सारे नए फीचर्स लॉन्च होने जा रहे हैं। पहले से ही ये टैब स्टेटस और चैनल्स के लिए डेडिकेटेड हैं। अब इस और भी ज्यादा यूजफुल और मजेदार बनाने की तैयारी की गई है। कंपनी ने बताया की इस टैब को लेकर पिछले एक साल में जो भी बदलाव किए गए, उनके मकसद यूजर्स को WhatsApp पर कुछ नई चीजें सर्च करने की एक्सपीरियंस देनी थी। इस ऐप का दावा है की आज पूरे देश में 1.5 अरब से भी अधिक लोग डेली इस टैब का यूज कर रहे हैं।

मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म WhatsApp में होने वाले इन चेंजेस का मकसद उन एडमिन्स, ग्रुप्स और बिजनेसेज को और भी अधिक हेल्प देना है जो डेली इस फीचर्स का यूज करते हैं। फिन्हाल, ये सभी फीचर्स Updates टैब में दिखेंगे। इसलिए यदि आप पर्सनल चैट के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ये चेंजेस आपको नहीं दिखेंगे। आइए इस ऐप के फीचर्स के बारे में जानते हैं:

WhatsApp
WhatsApp

चैनल सब्सक्रिप्शन: अब WhatsApp यूजर्स अपने फेवरेट चैनल को  सब्सक्राइब्स कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए उनको मंथली फीस भरनी होगी और बदले में उनको एक्सक्लूसिव कंटेन्ट मिलेगी। यह तगड़ा फीचर चैनल एडमिन्स को रेग्युलर सपोर्ट पाने का मौका देगा।

प्रमोटेड चैनल्स: अब यूजर्स को WhatsApp डायरेक्टरी में नए चैनल्स को ढूँढने में मदद करेगी। ऐसा पहली बार होगा की चैनल्स एडमिन्स अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए प्रमोशन का यूज कर सकेंगे और अपने फॉलोवर्स को भी बढ़ा सकेंगे।

स्टेटस ऐड: अब बिजनेसेज और चैनल्स अपने विज्ञापन स्टेटस टैब में शो कर सकेंगे। जिससे यूजर्स को भी किसी प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेस चैट शुरू करने का एक सिम्पल मौका मिलेगा। यह बिजनेस कम्यूनिकेशन को एक खास मौका देगा।

आपको बता दे WhatsApp की ओर से इन सभी फीचर्स तैयार करते समय प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। कंपनी दावा करती है की यूजर्स के पर्सनल मैसेज, स्टेटस और कॉल्स अब भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और कोई भी यहाँ तक की WhatsApp भी उन्हे देख या फिर सुन नहीं सकता।

Leave a Comment