Bhojpuri Song: नौटंकीवाली बनकर छाईं आम्रपाली दुबे-फैंस बोले- सुपरहिट, वीडियो 176 मिलियन व्यूज पार

Aamrapali Dubey Hit Viral Song: आम्रपाली दुबे, भोजपुरी सिनेमा की जान, अपनी अदाओं से हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं। चाहे उनकी फिल्में हों या धमाकेदार डांस, उनकी हर अदा में एक अलग ही जादू होता है। आजकल तो उनका एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है!

बात हो रही है उनके सुपरहिट गाने ‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’ की। इस गाने में आम्रपाली पीले रंग की साड़ी और लंबी चोटी में कमाल का डांस कर रही हैं। उनकी हर एक ठुमकी ऐसी है कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं। उनके हाथों की चूड़ियां और कानों की बालियां उनकी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रही हैं।

और तो और, आम्रपाली सिर्फ अकेले ही नहीं नाच रही हैं, बल्कि उन्हें देखकर पूरे मोहल्ले वाले भी मस्ती में झूम रहे हैं! घर की छत पर बैठी बूढ़ी अम्मा हों या प्यारे बच्चे, हर कोई इस गाने का आनंद ले रहा है। यह वीडियो, जो कि चार साल पहले आया था ।

आज भी उतना ही पसंद किया जा रहा है, और सच कहें तो आम्रपाली आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं! इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी हैं।

अब तक इस शानदार वीडियो को 176 मिलियन (17 करोड़ 60 लाख) से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है। अगर आपने अभी तक यह धमाल नहीं देखा, तो यहां ज़रूर देखें

Leave a Comment