पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सोच रहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जो मैच बचे हैं, वो दुबई में करा लेंगे। लेकिन अब लगता है कि उनकी ये योजना खतरे में पड़ सकती है। जानते हैं क्यों? अरे भाई, भारत और पाकिस्तान के बीच जो आजकल माहौल गरम है न, उसे देखते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) शायद ही इसकी हाँ कहेगा।
असल में बात ये है कि यूएई और भारत के बीच में बहुत गहरी दोस्ती है। यूएई क्यों चाहेगा कि इस दोस्ती में कोई खटास आए? इसीलिए ज़्यादा संभावना यही है कि ECB पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किसी भी बात को मना कर देगा।
भारत से बैर, पाकिस्तान को महंगा पड़ सकता है
भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनातनी बढ़ रही है, उसने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए दुबई को लेकर PCB के सपने को मुश्किल में डाल दिया है। PCB ने तो पहले ही बोल दिया था कि PSL के बाकी मैच यूएई में होंगे। अंदर की खबरों की मानें तो इसकी वजह सुरक्षा बताई गई थी, लेकिन यूएई सरकार के भारत के साथ जो मज़बूत रिश्ते हैं, उसके चलते इसकी परमिशन मिलना मुश्किल है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस बारे में कुछ बोल नहीं रहा है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि वो PCB का साथ देने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं।
यूएई का भारत से याराना
अमीरात क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के बीच सालों से गहरी दोस्ती है। यूएई ने पिछले कुछ सालों में भारत के कई मैच होस्ट किए हैं, जिनमें 2021 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल के मैच भी दुबई में खूब हुए हैं।
और तो और, दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का हेड ऑफिस भी है, और ICC के जो अध्यक्ष हैं, जय शाह, वो पहले बीसीसीआई के सेक्रेटरी थे। इस पूरे सीन को देखते हुए, यूएई अपनी दोस्ती निभाना चाहेगा, और ऐसे में पाकिस्तान की रिक्वेस्ट को हाँ कहने में वो ज़रूर सोचेगा।
तनाव बढ़ने का डर
यूएई में बहुत सारे साउथ एशियाई लोग रहते हैं, और उनको क्रिकेट बहुत पसंद है। लेकिन आजकल जो माहौल खराब है, उसमें PSL के मैच कराने से शांति भंग हो सकती है। इससे सुरक्षा की चिंताएं भी बढ़ सकती हैं और दोनों देशों के बीच बेवजह का तनाव भी हो सकता है। इसीलिए ECB के लिए PCB को किसी भी तरह की मंजूरी देना मुश्किल लग रहा है।
आतंकी हमलों के बाद बढ़ी कड़वाहट
भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव बढ़ रहा है, उसका एक बड़ा कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज़्यादातर टूरिस्ट थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। फिर पाकिस्तान ने भी इंडिया के कई शहरों पर हमले किए, लेकिन हमारी सेना ने उनके हमलों को नाकाम कर दिया और उनको मुंहतोड़ जवाब दिया।
अब ये साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदें शायद पूरी नहीं हो पाएंगी। PCB को जो भरोसा था कि PSL के मैच यूएई में होंगे, वो अब एक बड़ा सवाल बन गया है। बॉर्डर पर जो टेंशन है, उसकी वजह से अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस प्लान को रिजेक्ट कर सकता है, क्योंकि इससे इंडिया के साथ उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं।