Delhi Blackout Update: गुरुवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक ज़रूरी सूचना जारी की है। ये सूचना बिजली गुल होने यानी ब्लैकआउट के बारे में है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ब्लैकआउट कब होगा और क्यों? एनडीएमसी ने सीधे-सीधे तो नहीं बताया, लेकिन ये ज़रूर कहा है कि जब भी सरकार ऐसा करेगी, तो हम सबको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

क्या करें जब बत्ती गुल हो जाए?

एनडीएमसी की सलाह है कि ब्लैकआउट के दौरान कोई भी अपना जनरेटर या इन्वर्टर (inverter) चालू न करे। जी हाँ, आपने सही सुना! उनका कहना है कि जब सरकार या प्रशासन ब्लैकआउट करे, तो हमें उनकी बात माननी चाहिए।

क्यों है ये अजीब सलाह?

अब सवाल ये उठता है कि भला कोई अपना बैकअप क्यों नहीं इस्तेमाल करेगा? एनडीएमसी का कहना है कि राजधानी की सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है। मतलब, शायद वो चाहते हैं कि सब जगह एक साथ बिजली बंद रहे।

हालांकि एनडीएमसी ने ये एडवाइजरी जारी की है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ब्लैकआउट कब होगा और क्यों। आमतौर पर ब्लैकआउट किसी बड़ी तकनीकी खराबी या फिर बिजली की मांग और आपूर्ति में बहुत ज़्यादा अंतर आने पर किया जाता है। सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट करने की बात थोड़ी नई लग रही है। हमें सरकार की तरफ से और जानकारी का इंतज़ार करना होगा कि आखिर इसकी असली वजह क्या है।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की है। इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि सबको पता चले कि एनडीएमसी ने क्या सलाह दी है।