Pakistan’s Drone Attacks : लगता है पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा। लगातार तीसरे दिन उसने भारत पर ड्रोन से हमला करने की हिमाकत की है। पहले जैसलमेर, फिर अमृतसर और अब फिरोजपुर में बमबारी की खबर है, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की माने तो पंजाब के फिरोजपुर में तो एक पाकिस्तानी ड्रोन सीधे रिहायशी इलाके में घुस गया और बम गिरा दिया। इस हमले में एक गरीब परिवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया है। फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया, “हमें खबर मिली है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उनके शरीर पर जलने के निशान हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। हमारी सेना ने तो ज़्यादातर ड्रोन को हवा में ही मार गिराया था।”
#WATCH | Punjab | A complete blackout has been enforced in Firozpur, and sirens and explosions can be heard.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/VqsKb4clxX
— ANI (@ANI) May 9, 2025
ड्रोन हमले में तीन मासूम घायल
अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉ. कमल बागी ने बताया, “ड्रोन में बम था, जिसकी वजह से तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें एक बेचारी महिला की हालत बहुत नाज़ुक है, वो बुरी तरह जल गई है। बाकी दो लोगों को भी चोटें आई हैं, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं। ये सब एक ही परिवार के हैं।” उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को पाकिस्तान ने अचानक ये कायराना हमला किया। लेकिन हमारी बहादुर सेना भी चुप नहीं बैठी है और पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब दे रही है।
भारत का करारा जवाब, पाकिस्तान की बोलती बंद!
पाकिस्तान के इन ड्रोन हमलों का भारत भी कड़ा जवाब दे रहा है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के लिए भारत ने अपनी सबसे आधुनिक हथियार प्रणालियों, जैसे कि एस-400, बराक-8 और आकाश मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तानी सेना बौखलाहट में ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे शहरों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश कर रही थी, लेकिन हमारी मुस्तैद सेना ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।
आपको याद होगा कि 22 अप्रैल को पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में हमारी भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों को मिसाइलों से उड़ा दिया था। इस कार्रवाई में कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया था, जिससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और ऐसी घटिया हरकतें कर रहा है।