Gadkari Big Fastag Move: ₹15 में मिलेगी टोल से फ्री एंट्री! फास्टैग पास पर गडकरी का बड़ा ऐलान

Fastag  Big Update: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने हाल ही में अपने ‘X’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही FASTag-आधारित एनुअल पास की सुविधा शुरू करने जा रही है. यह पास ₹3,000 का होगा और इसे आने वाली 15 अगस्त से जारी किया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे, यह सुविधा सिर्फ नॉन-कमर्शियल प्राइवेट गाड़ियों के लिए ही होगी.

कैसे काम करेगा ये नया पास और क्या होंगे फायदे?

गडकरी जी ने बताया कि यह पास एक्टिवेट होने की तारीख से एक साल तक या 200 ट्रिप तक, जो भी पहले हो, वैलिड रहेगा. इसका मतलब है कि अगर आप एक साल में 200 ट्रिप पूरी कर लेते हैं, तो आपको इसे फिर से रिचार्ज कराना होगा. लेकिन अगर आप एक साल में 50 ट्रिप ही कर पाते हैं, तो भी साल खत्म होते ही आपको रिचार्ज करना होगा.

₹15 की कैलकुलेशन क्या है?

अगर आप ₹3,000 का रिचार्ज करवाते हैं और 200 ट्रिप करते हैं, तो आपकी एक ट्रिप का खर्च सिर्फ ₹15 आएगा. अभी के समय में नेशनल हाइवे पर आपको एक टोल प्लाजा पर ₹100 से ₹300 तक का टोल चुकाना पड़ता है. इससे आपकी हर ट्रिप पर काफी बचत होगी, जहां अभी प्रति किलोमीटर ₹3 तक का खर्च आ जाता है.

उदाहरण के लिए: अगर आप NH-9 के रास्ते नोएडा से गजरौला जाते हैं, जो करीब 95 किलोमीटर है, तो आपको अभी ₹295 का टोल देना पड़ता है. इसमें छिजारसी प्लाजा पर ₹175 और गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा पर ₹120 शामिल हैं. नए नियम से यह सफर आपके लिए काफी सस्ता और आसान हो जाएगा.

लाखों वाहन मालिकों को होगा फायदा, टोल प्लाजा पर भी मिलेगी राहत!

इस नई पॉलिसी से उन सभी प्राइवेट वाहन मालिकों को फायदा होगा, जिन्हें 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाजा पर बार-बार टोल देना पड़ता था. इससे टोल भुगतान करना काफी किफायती और आसान हो जाएगा. साथ ही, टोल प्लाजा पर लगने वाला इंतजार का समय भी काफी कम हो जाएगा, जिससे आपकी यात्रा तेज और सुगम बनेगी.

एक्टिवेशन और रिन्यूअल की जानकारी जल्द

गडकरी जी ने बताया कि इस पास को एक्टिवेट और रिन्यू करने के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI और MoRTH की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. तो तैयार रहिए, क्योंकि 15 अगस्त से आपकी नेशनल हाइवे यात्रा सस्ती, आसान और समय बचाने वाली हो जाएगी!

Leave a Comment