Pakistan Attack Plan Fails: गुरुवार की देर रात, पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में बड़े हमले करने की घिनौनी कोशिश की। उनकी बुरी नज़र जम्मू के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर थी, साथ ही पठानकोट और राजस्थान के जैसलमेर में भी दहशत फैलाने की साजिश रची गई थी।

लेकिन, हमारे वीर भारतीय सैनिकों ने उनकी इस नापाक हरकत को मुँहतोड़ जवाब दिया! पलक झपकते ही, पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को धूल चटा दी गई। इनमें एक खतरनाक एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान शामिल थे, जिन्हें हमारे जवानों ने मार गिराया।

सिर्फ इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने पहले भी कई बार भारत में हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन, भारत के शक्तिशाली एस-400 डिफेंस सिस्टम ने उनके हर नापाक इरादे को मिट्टी में मिला दिया। खबर तो यह भी है कि भारत ने पाकिस्तान के एक एफ-16 और दो जेएफ-17 फाइटर जेट के साथ-साथ उनके 8 मिसाइलों और 16 ड्रोन को भी तबाह कर दिया है!

यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गड़बड़ी करने की फिराक में रहता है, लेकिन भारत की मजबूत सेना हरदम हमारी रक्षा के लिए तैयार है।