Monsoon Alert: अगले 24 घंटे इन राज्यों पर मूसलधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट– देखें लिस्ट

Weather Update:  उत्तर प्रदेश के मौसम ने तो एकदम से पलटी मार दी! अचानक आई तेज़ आंधी, ज़ोरदार बारिश और ओलों की बरसात ने प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान कर दिया है। किसानों की फसलें तो मानो तबाह हो गईं, और कुछ जगहों से तो लोगों को चोटें आने और जान-माल के नुकसान की भी दुखद खबरें आ रही हैं।

प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का यह अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने तो पहले ही 25 जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया था। उनका कहना है कि पहाड़ी राज्यों में जो पश्चिमी विक्षोभ चल रहा है, उसकी वजह से 22 अप्रैल तक ऐसी आंधी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने तो बिजली गिरने और वज्रपात से भी सावधान रहने की चेतावनी दी है।

असल में, उत्तर प्रदेश के पूरे 46 जिलों में तेज़ बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, शामली और बागपत जैसे कई जिलों में तो इसका असर दिख भी रहा है। यह ज़रूर है कि इस तेज़ आंधी-तूफान से प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली होगी!

अब बात करें राजधानी लखनऊ की, तो मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की बात कही है, लेकिन शायद बारिश नहीं होगी। इसके बाद, 24 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है और तब तक यहाँ लू चलने की कोई संभावना नहीं है।

और हाँ, आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम बदला और लोगों को गर्मी से राहत मिली। नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार जैसे इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, करीब 0.5 मिमी। पूसा में तो तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से गिरकर सीधे 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया! वहीं, पीतमपुरा और मयूर विहार में भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो कि वाकई में राहत की बात है।

Leave a Comment