‘Operation Sindoor’Title War: ऑपरेशन सिंदूर फिल्म टाइटल के लिए भिड़े प्रोड्यूसर, जानें कौन-कौन है रेस में-शामिल हैं ये बड़े नाम

Race for ‘Operation Sindoor’ Film Title: पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में दुख और गुस्से की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना के बीच, बॉलीवुड के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस इस पर फिल्म बनाने के लिए आपस में भिड़ गए हैं! फिल्म का संभावित नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो सकता है और इस नाम को हासिल करने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) में निर्माताओं की लंबी कतार लग गई है।

बुधवार से ही आवेदनों की बाढ़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं से आवेदन बुधवार दोपहर 3 बजे से ही आने शुरू हो गए थे। IMPPA के एक अधिकारी ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर का टाइटल हथियाने के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है। हमें जितने भी टाइटल मिले हैं, वे सब इसी मिशन के आसपास घूम रहे हैं। हमें लगभग 10-12 आवेदन मिले हैं। ये आवेदन बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस से आए हैं। ये टाइटल फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज के लिए भी हैं।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज भी मैदान में!

वहीं, IMPPA में दो दिनों के अंदर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से लगभग 20-25 टाइटल पंजीकृत किए गए हैं। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड थी। उन्होंने क्लास 41 के तहत इसके लिए विशेष अधिकार मांगे हैं, जिसमें मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया जैसी सेवाएं शामिल हैं।

क्षेत्रीय सिनेमा भी पीछे नहीं

IMPPA के हरेश पटेल ने जानकारी दी, “हमें दो दिनों में लगभग 25 आवेदन मिले हैं। इनमें से दो क्षेत्रीय प्रोजेक्ट हैं, जबकि बाकी हिंदी फिल्में हैं। हम किसी को भी आवेदन भेजने से नहीं रोक सकते। अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि किसने पहले आवेदन भेजा है, टाइटल उसी निर्माता को दिया जाएगा।”

ये बड़े नाम हैं दौड़ में

यदि इन संगठनों से जुड़े सूत्रों की मानें तो आवेदन भेजने वालों में जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस, आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी, अशोक पंडित और मधुर भंडारकर जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। ज़ी स्टूडियोज, रिलायंस, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो और अल्माइटी मोशन पिक्चर भी इस दौड़ में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Leave a Comment