REET Result 2025 Out-ऐसे करें चेक अपना स्कोरकार्ड, डाउनलोड reet2024.co.in से लिंक एक्टिव…

REET Result 2025 Declared: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, यानी रीट, का रिजल्ट बस कुछ ही देर में आने वाला है। राजस्थान बोर्ड (RBSE) के प्रशासक, महेश चंद्र शर्मा जी, आज दोपहर ठीक 3 बजकर 15 मिनट पर इस खुशखबरी का ऐलान करेंगे। तो अपनी धड़कनें थाम लीजिए!

अब आप सोच रहे होंगे कि ये रिजल्ट कहाँ मिलेगा? तो सुनिए, आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है। आप सीधा आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या फिर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। है ना ये कमाल की बात?

आपको याद होगा कि यह परीक्षा इसी साल 27 और 28 फरवरी को हुई थी। और हाँ, ये एक या दो नहीं, बल्कि पूरे तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इस इम्तिहान में लाखों उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। अगर सही आँकड़ों की बात करें, तो पूरे 13 लाख 77 हज़ार 256 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे! इनमें से लेवल-वन के 4 लाख 6 हज़ार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हज़ार 303 अभ्यर्थी थे। और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हज़ार 518 आवेदन आए थे। मतलब, मुकाबला बहुत तगड़ा था!

और हाँ, RBSE ने तो पहले ही, 25 मार्च 2025 को रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 की उत्तर कुंजी (आंसर की) भी जारी कर दी थी। इतना ही नहीं, उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक उस पर अपनी आपत्तियाँ दर्ज कराने का मौका भी दिया गया था। सुनने में आया है कि रीट लेवल-1 और लेवल-2 के कुछ सवालों में बोनस अंक भी दिए गए हैं। ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो गई!

अब ये जान लीजिए कि अगर आपको तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में शामिल होना है, तो रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना ज़रूरी है। और ये भी जान लीजिए कि रीट के इस रिजल्ट के बाद, अगली शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल, यानी 2026 में 17 से 21 जनवरी के बीच होने वाली है। तो अभी से तैयारी में जुट जाइए!

Leave a Comment