Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम तो एकदम बदला-बदला सा है! पश्चिमी विक्षोभ जो आया, उसने पूरे मौसम का रंग ही उड़ा दिया। कल तो यूपी के कई इलाकों में बादल ऐसे गरजे और बरसे कि तापमान एकदम से नीचे आ गया, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली।
शुक्रवार की रात करीब दस बजे तो क्या आंधी आई! पेड़, बिजली के खंभे और तार सब टूट-टाट गए। सड़कों पर पेड़ गिरने से लंबा जाम लग गया। कुछ जगहों पर तो आंधी इतनी तेज थी कि रास्ते चलने वाले भी डर के मारे सुरक्षित जगह ढूंढने लगे। किसानों की जो कटी हुई गेहूं की फसल खेतों में पड़ी थी, वो भी सारी भीग गई, जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है। आज भी पूरे दिन आसमान में बादलों की लुका-छिपी चलती रही। और तो और, भारतीय मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
अब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है?
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश का मौसम अभी ऐसा ही बदला हुआ रहेगा। कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में तो बादल गरजेंगे और बिजली भी चमक सकती है, साथ ही बारिश की भी पूरी संभावना है।
नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद में भी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर और लखनऊ समेत कई जिलों में हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके अलावा भी कई और जिलों में मौसम खराब हो सकता है, इसलिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
दूसरे राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट!
भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 20 से 21 अप्रैल तक, और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश में तो 20 अप्रैल को आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी जोरदार बारिश हो सकती है।
पंजाब और हरियाणा में भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। वहां भी बारिश और आंधी आ सकती है। और हाँ, उत्तर प्रदेश में भी हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।